क्या अब ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई करेगी सीबीआई? पीएम मोदी को अधिकारी ने लिखा पत्र

शुवेंदु अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख ममता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पूछा कि क्यों झिझक रही है सीबीआई?

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 6, 2023, 07:34 PM IST
  • ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ाएगी सीबीआई?
  • पीएम मोदी को शुवेंदु अधिकारी ने लिखा पत्र
क्या अब ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई करेगी सीबीआई? पीएम मोदी को अधिकारी ने लिखा पत्र

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ‘चिंता व्यक्त’ की कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) उच्च पदों पर आसीन लोगों और एक दशक पुराने शारदा चिटफंड घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.

शुवेंदु अधिकारी ने ममता पर लगाया आरोप
अपने पत्र में, अधिकारी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करोड़ों रुपये के घोटाले की ‘सबसे बड़ी लाभार्थी’ थीं, लेकिन सीबीआई उनके पद के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच कर रही है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इस पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा में शामिल होने से पहले बनर्जी के मंत्रिमंडल में मंत्री रहे अधिकारी का नाम खुद शारदा प्रमुख सुदीप्त सेन द्वारा घोटाले के मुख्य लाभार्थियों में से एक के रूप में नामित किया गया था.

अधिकारी ने पत्र में आरोप लगाया, 'सीबीआई को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, क्योंकि यह एक घोटाला था, जिसमें उच्च पदों पर बैठे लोगों के संरक्षण के कारण कथित रूप से जनता से एकत्र किये गये हजारों करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप था.'

'क्या इसीलिए सीबीआई हिचकिचा रही है?'
उन्होंने लिखा, 'सीबीआई से व्यवस्था में सर्वोच्च पद पर आसीन व्यक्ति पर शिकंजा कसने की उम्मीद थी.' अधिकारी ने आरोप लगाया कि शारदा के साथ बनर्जी का संबंध उस समय से है जब वह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की दूसरी सरकार में रेल मंत्री थीं. उन्होंने लिखा है, 'क्या इसीलिए सीबीआई हिचकिचा रही है? या उनकी (बनर्जी की) कुर्सी की ऊंचाई ने उन्हें उनके खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर अनिच्छुक बना दिया है?'

टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि अधिकारी ‘अपने भ्रष्टाचार के दाग धोने के लिए’ भाजपा में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा, 'अधिकारी को खुद कांच के घर में रहते हुए दूसरे के घर पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए. शारदा प्रमुख सुदीप्त सेन ने उन्हें (अधिकारी को) मुख्य लाभार्थियों में से एक के रूप में नामित किया था.'

घोष ने कहा, 'अधिकारी अपने भ्रष्टाचार के दाग धोने के लिए भाजपा की ‘वाशिंग मशीन’ में घुस गए हैं. यह स्पष्ट है कि उन्हें खुद पर कोई शर्म नहीं है. एजेंसियां शुवेंदु के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही हैं? केंद्रीय एजेंसियां उनके प्रति पक्षपात दिखा रही हैं.'

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान चुनाव से पहले बढ़ने वाली है इमरान खान की मुसीबतें? कोर्ट से लगा बड़ा झटका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़