जम्मू कश्मीर के नौगाम में आतंकी हमला, दो पुलिसवालों को वीरगति

जम्मू कश्मीर में जब से अनुच्छेद 370 का खात्मा किया गया है तब से पाकिस्तानी आतंकवादी बौखला गए हैं और कायराना हरकतें कर रहे हैं. जम्मू  कश्मीर के नौगाम में आतंकियों ने पुलिस टीम पर हमला किया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 14, 2020, 11:40 AM IST
    • जम्मू कश्मीर के नौगाम में आतंकी हमला
    • पुलिस के 2 जवानों को वीरगति
जम्मू कश्मीर के नौगाम में आतंकी हमला, दो पुलिसवालों को वीरगति

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के नौगाम में आज आतंकवादियों ने पुलिस टीम को निशाना बनाकर हमला किया. इसमें पुलिस के 2 जवानों को वीरगति प्राप्त हुई. श्रीनगर के बाहरी इलाके में नौगाम बाईपास पर पुलिस पार्टी पर हमला किया गया. आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले में दो पुलिसकर्मियों की जान चली गयी. बीते दिनों से पुलिस और सेना ने घाटी में आतंकवादियों का सफाया तेजी से करना शुरू किया है. इस वजह से आतंकवादियों को बहुत क्षति हुई है.

नौगाम आतंकी हमले में जैश ए मोहम्मद का हाथ

जम्मू कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार ने जानकारी दी है कि इस भीषण आतंकवादी हमले में पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद का हाथ है. पुलिस को प्राथमिक जांच में इसके कुछ तथ्य हाथ लगे हैं. विस्तृत जांच के लिए टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है.

अनुच्छेद 370 से आजादी का एक साल पूरा

गौरतलब है कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर अनुच्छेद 370 की बेड़ियों से आजाद हुआ था. इसको एक साल पूरा हो चुका है. आतंकवादी जम्मू कश्मीर में शांति और सद्भाव देखकर विचलित हो गए हैं. इस वजह से कुछ दिनों से आतंकी गतिविधियों में कुछ बढ़ोत्तरी हुई है.  दो दिन पहले ही बारामूला के सोपोर में एक सेना की टुकड़ी पर हमला किया गया था, जिसमें एक जवान घायल हुआ था.

क्लिक करें- बेंगलुरु दंगे: 'जेहादी' मानसिकता के 800 कट्टरपंथी दंगाइयों ने किया पुलिस पर हमला

जम्मू कश्मीर में खत्म हो रहे आतंकी

आपको बता दें कि सुरक्षाबलों की वीरता के आगे आतंकी संगठन घाटी में दम तोड़ रहे हैं. एक एक करके कई आतंकवादी जहन्नुम पहुंचाए जा रहे हैं. सुरक्षाबलों की ओर से लगातार आतंकियों को ढूंढ-ढूंढकर ठिकाने लगाया जा रहा है. बीते दिनों ही पुलवामा जिले के सेब बागान में छुपे आतंकियों को ढेर किया गया था जिसमें आजाद अहमद लोन आतंकी को मार गिराया गया था, हालांकि एक जवान भी शहीद हुआ था.

ट्रेंडिंग न्यूज़