नई दिल्ली: पंजाब के पटियाला में कोरोना योद्धा पर हमले की खबर ने देश को शर्मसार कर दिया. शहर के सनौर रोड की मंडी में रविवार की सुबह जो हुआ उसकी कल्पना करने भर से हर किसी की रूह कंपा देने वाला था. कुछ निहंगों ने न सिर्फ ल़ॉकडाउन तोड़ा, बल्कि रोकने पर एक पुलिसवाले की हाथ कृपाण से काट डाली.
निहंगों के हमले में घायल ASI का हाथ जोड़ा गया
PGI चंडीगढ़ के डॉक्टरों की एक टीम ने करीब आठ घंटे की लंबी सर्जरी के बाद पंजाब पुलिस के एएसआई के बाएं हाथ को फिर से जोड़ दिया है. PGI चंडीगढ़ के मुताबिक हाथ जोड़ने की सर्जरी बेहद पेचीदा और चुनौतीपूर्ण थी. सर्जरी के आखिर में रिव्यू किया. रिव्यू में हाथ की सभी कोशिकाएं सफलतापूर्वक काम करते पाया गया.
Salute!Express my gratitude to the team of docs and supporting staff of #PGIMER for the 7 1/2 hrs successful operation of ASI #HarjeetSingh whose wrist was severed by the miscreants at #Patiala
Wishing a speedy recovery to the #ASI #HarjeetSingh @DGPPunjabPolice pic.twitter.com/Y9qiyIGVnL— V P Singh Badnore (@vpsbadnore) April 12, 2020
दरअसल, पंजाब के पटियाला में पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए एक गाड़ी आगे बढ़ने की कोशिश कर रही थी, जिसे पुलिसवालों ने रोकने की कोशिश की. कर्फ्यू के दौरान पास दिखाने के लिए कहा गया. लेकिन कार में बैठे लोगों ने गाड़ी नहीं रोकी, आगे बढ़ा दी. पुलिसवालों ने गाड़ी पर ड़ंडे मारकर रोकने की कोशिश की लेकिन इस बीच ड्राइविंग सीट से एक आदमी तलवार लेकर नीचे उतरा और पुलिसवालों के पीछे दौड़ने लगा. उसने तलवार से पुलिसवालों पर हमला कर दिया, जिसमें एक एएसआई का हाथ कट गया और कई सिपाही गंभीर रूप से घायल भी हो गए.
मुख्य आरोपी समेत 11 लोगों को किया गया गिरफ्तार
पटियाला की इस घटना की सभी ने निंदा की है. सुखबीर सिंह बादल कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है. बादल ने सभी अधिकारियों के साथ सहयोग करने की भी अपील की है. वहीं पंजाब पुलिस ने कमांडो ऑपरेशन करते हुए मुख्य आरोपी समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें: अमेरिका के जेलों में कैदियों को हो गया कोरोना!
पटियाला के बलबेड़ा इलाके में खेतों के बीच भी सर्च ऑपरेशन किया गया. इस दौरान खेतों के पास से पुलिस को कई गैस सिलेंडर मिले. पुलिस के मुताबिक सिंलेंडर ब्लास्ट से खेतों में आग लगाई जा सकती थी. गुरुद्वारे से पेट्रोल बम और अवैध हथियार मिलने के बाद पुलिस की जांच का दायरा बढ़ गया.
इसे भी पढ़ें: मोदी विरोधी मीडिया की नई साजिश
इसे भी पढ़ें: कुख्यात कोरोना-लैब का अमरीकी लेना-देना