बेंगलुरु: कर्नाटक में गुरुवार को एक नाटकीय घटना सामने आई. कोविड मरीज का परिवार अस्पताल में बेड दिलाने की मांग करने के लिए एंबुलेंस को विधानसभा के बाहर लगा दिया और धरना दिया.
पीड़ित परिवार ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के आधिकारिक निवास कावेरी के सामने धरना देकर बेड के लिए विनती की. आश्वासन मिलने पर पीड़ित परिवार जब एंबुलेस को अस्पताल ले जा रहा था, तब रास्ते में ही मरीज की मौत हो गई.
अफसरों ने की अस्पताल में व्यवस्था
सीएमओ अधिकारियों ने अस्पताल में बिस्तर की व्यवस्था की, लेकिन अस्पताल अधिकारियों द्वारा रोगी को कथित तौर पर मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस द्वारा रोके जाने पर भी महिला और उसके रिश्तेदारों ने विधानसभा के सामने धरना दिया.
बेकार गई कोशिश
लगभग आधे घंटे के बाद, मुख्य सचिव पी. रवि कुमार ने सरकार द्वारा संचालित विक्टोरिया अस्पताल में कोविड रोगी के लिए एक बिस्तर की व्यवस्था की, लेकिन कोशिश बेकार हो गई.
बेंगलुरु बना हुआ है प्रकोप का केंद्र
कर्नाटक में पिछले दो दिनों से रोजाना 50,000 से अधिक कोविड मामले आ रहे हैं. बेंगलुरु इस बीमारी के प्रकोप का केंद्र बना हुआ है. कर्नाटक में कोरोना वायरस महामारी (Covid-19 Pandemic) से स्थिति लगातार खराब होती जा रही है.
प्रदेश में गुरुवार को फिर 49 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 49,058 नए केस मिले हैं और 328 लोगों की मौत हो गई. हालांकि एक अच्छी बात है कि इस बीच 18,943 लोग ठीक भी हुए हैं.
प्रदेश में ठीक होने की भी संख्या बढ़ी
रिपोर्ट के मुताबिक नए मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या अब 17,90,014 है. इनमें 17,212 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 5,17,075 है और कुल 12,55,797 लोग ठीक हो चुके हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.