Toolkit Case में पुलिस का बड़ा खुलासा, 20 से 27 जनवरी को दिल्ली में था शांतनु

टूलकिट केस में फरार शांतनु पर दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. 20 से 27 जनवरी को दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर मौजूद था. महाराष्ट्र के बीड में दिल्ली पुलिस की छापेमारी हो रही है. वहीं इस बीच ग्रेटा-दिशा का व्हाट्सऐप चैट सामने आया है. इसमें दिशा ने कहा था- ग्रेटा को मुश्किल में नहीं फंसने दूंगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 16, 2021, 03:55 PM IST
  • फरार शांतनु पर दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा
  • 20 से 27 जनवरी को टीकरी बॉर्डर पर था मौजूद
  • टूलकिट केस में ग्रेटा-दिशा का सामने आया नया चैट
  • दिशा रवि और ग्रेटा थनबर्ग के बीच बातचीत
Toolkit Case में पुलिस का बड़ा खुलासा, 20 से 27 जनवरी को दिल्ली में था शांतनु

नई दिल्ली: ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट केस मामले की जांच कर रही, दिल्ली पुलिस ने फरार शांतनु पर चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिस शांतनु की दिल्ली पुलिस को तलाश है, वो 20 से 27 जनवरी को दिल्ली में ही मौजूद था.

मतलब ये है वो जिस दिन दिल्ली में ट्रैक्टर परेड में हिंसा हुई, उस दिन शांतनु भी दिल्ली में था. दिल्ली में जारी किसान आंदोलन में वो मौजूद था.

साजिशकर्ता शांतनु पर खुलासा

टूलकिट केस के साजिशकर्ता शांतनु पर खुलासा हुआ है. वो 20 से 27 जनवरी को टीकरी बॉर्डर पर था. शांतनु ट्रैक्टर परेड के दिन दिल्ली में मौजूद था. शांतनु दिल्ली में जारी किसान आंदोलन में मौजूद था.

टूलकिट साजिश का 'पक्का' सबूत!

ग्रेटा थनबर्ग ने जो टूलकिट लीक किया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया. वो कितनी बड़ी साजिश का हिस्सा थे. इसे ग्रेटा और दिशा रवि (Disha Ravi) के बीच हुए चैट से समझा जा सकता है.

जो नया चैट सामने आया है उसमें ग्रेटा थनबर्ग, दिशा रवि से अपना डर जता रही हैं. दोनों के बीच बातचीत रात के 9 बजकर 25 मिनट पर शुरू होती है. क्या बातचीत हुई नीचे पढ़िए..

ग्रेटा-दिशा की नई चैट

9:25 PM

ग्रेटा थनबर्ग- इसे दुरुस्त करना बेहद जरूरी है. मुझे इसकी वजह से काफी दिक्कत होगी. अब ये मामला काफी बिगड़ रहा है.
=================
9:25 PM

दिशा रवि- Shit...Shit
=======================
9:25 PM

दिशा रवि- तुम्हें भेज रही हूं.
===========
9:35 PM

दिशा रवि- ओके, क्या ऐसा हो सकता है कि तुम टूलकिट को ट्वीट ना करो? हमें कुछ देर तक इस पर चुप रहना होगा. मैं वकीलों से बात करने जा रही हूं. इसमें हमारे नाम लिखे हुए हैं. इसकी वजह से हमें UAPA का सामना करना पड़ सकता है.
===============
9:39 PM

दिशा रवि- क्या आप ठीक हो?
==============
9:40 PM

ग्रेटा थनबर्ग- मुझे कुछ तो लिखना होगा.
=============
9:40 PM

दिशा रवि- क्या तुम मुझे 5 मिनट दे सकती हो? मैं वकीलों से बात कर रही हूं.
==============
9:41 PM

ग्रेटा थनबर्ग- इस तरह के नफरती आंदोलन कई बार होते हैं और ये बड़े हो जाते हैं.
=============
9:41 PM

दिशा रवि- क्या तुम मुझे 5 मिनट दे सकती हो? मैं वकीलों से बात कर रही हूं. (बिल्कुल)
==================
9:41 PM

दिशा रवि- मुझे अफसोस है. हम इसलिए घबरा रहे हैं क्योंकि यहां हालात बिगड़ रहे हैं.
==========
9:41 PM

दिशा रवि- हमारी कोशिश रहेगी कि तुम तक आंच ना पहुंचे.
=======================
9:41 PM

दिशा रवि- अभी हमें सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए.

किसान आंदोलन में टूलकिट (Toolkit) से साजिश के मामले में दिल्ली पुलिस ने zoom कंपनी को चिट्ठी लिखी है. 11 जनवरी को ऑनलाइन मीटिंग पर जानकारी मांगी है. ऑनलाइन मीटिंग में 70 लोग थे. दिल्ली पुलिस का दावा है कि निकिता, दिशा रवि और शांतनु ने टूलकिट बनाई.

इसे भी पढ़ें- कंट्रोवर्सी में आने के लिए टॉपलेस होकर Rihanna ने पहना भगवान गणेश का पेंडेंट

वहीं लालकिला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू को फिर 7 दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया है. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में दीप सिद्धू कई खुलासे कर चुका है.

इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: Toolkit मामले पर दिल्ली पुलिस ने Zoom से जवाब मांगा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़