नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक अमेरिकी महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप में आगरा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान गगनदीप (32) के तौर पर की गई है जो आगरा में ‘होमस्टे’ की सुविधा मुहैया कराता है.
शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप
पुलिस ने बताया कि पीड़िता (62) ने अपनी शिकायत में कहा कि साल 2017 में वह भारत आई थी और गगनदीप के ‘होमस्टे’ में ठहरी थी, बाद में दोनों के बीच मित्रता हो गई और संबंध भी बने. पुलिस ने बताया कि शिकायत में महिला ने आरोप लगाए हैं कि पिछले कुछ वर्षों में वह गगनदीप से मिलने भारत आती रही और शादी का झांसा देकर कई मौकों पर गगनदीप ने कथित तौर पर उसके साथ संबंध बनाए.
कई जगहों पर ले जाकर रेप का आरोप
पुलिस ने कहा कि महिला का आरोप है कि एक बार आरोपी उसे शाहदरा के सूरजमल विहार गया और वहां भी उसके साथ संबंध बनाए. इसके अलावा आरोपी उसे अमृतसर तथा अन्य स्थानों पर भी ले गया. पुलिस ने कहा कि शिकायत में महिला ने कहा कि व्यक्ति का परिवार दोनों के संबंधों के बारे में जानता था. बाद में महिला को पता चला कि वह उसे धोखा दे रहा है.
आरोपी को आगरा से किया गया गिरफ्तार
विवेक विहार पुलिस थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार मई को आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कहा, ‘मामला दर्ज किया गया और जांच के आधार पर गगनदीप को छह मई को आगरा से गिरफ्तार किया गया.’
झारखंड में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
उधर, झारखंड के पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के एक मोहल्ले में बीती रात एक सात वर्षीया बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी है. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ॠषभ गर्ग ने न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘पीड़ित बच्ची के माता-पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कारवाई की और आज 40 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया और विधिक प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया.’
दूध बेचने का काम करता है आरोपी
गर्ग ने बताया, ‘आरोपी दूध बेचने का काम करता है और शनिवार की रात दूध देने आया तो बच्ची को अकेला पाया. उसने बच्ची को मोबाइल पर कुछ दिखाने का प्रलोभन देकर घर के समीप निर्माणाधीन मकान में ले गया और वहां उसने अपराध को अंजाम दिया.’ उन्होंने बताया कि बच्ची को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है.
यह भी पढ़िएः Amritsar Blast: स्वर्ण मंदिर के पास फिर हुआ विस्फोट, दो धमाकों से दहला अमृतसर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.