नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारो साझा की है. इससे पहले उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था.
शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 14, 2021
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी गुरूवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए गए हैं. उन्होंने बुधवार को कोरोना टेस्ट कराया था. इस रिपोर्ट में वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
अखिलेश ने अपने ट्विटर हैंडल से यह जानकारी साझा की है कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि जो लोग बीते दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, वे लोग अपना कोरोना टेस्ट करा लें.
अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है।
पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 14, 2021
यूपी सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन को हुआ कोरोना
देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में तेजी से पांव पसार चुके कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में योगी सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन भी आ चुके हैं.
टंडन ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है. इसके साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों से अपना कोविड टेस्ट कराने की अपील की है.
इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से देते हुए आशुतोष टंडन ने लिखा, कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर मैंने अपनी जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर मैंने अपनी जाँच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है।
डाक्टरों की सलाह पर मैं स्वयं को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है।
विगत दिनों मेरे सम्पर्क में आए हुए लोगों से अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।— Ashutosh Tandon (@GopalJi_Tandon) April 14, 2021
उन्होंने बताया, डॉक्टरों की सलाह पर मैंने स्वयं को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है. विगत दिनों मेरे संपर्क में आए हुए लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी जांच करवा लें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.