उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ही खुद को आइसोलेट कर लिया था. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 14, 2021, 01:22 PM IST
  • योगी ने खुद को किया था आइसोलेट
  • अखिलेश यादव भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारो साझा की है. इससे पहले उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था.  

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी गुरूवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए गए हैं. उन्होंने बुधवार को कोरोना टेस्ट कराया था. इस रिपोर्ट में वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

अखिलेश ने अपने ट्विटर हैंडल से यह जानकारी साझा की है कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि जो लोग बीते दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, वे लोग अपना कोरोना टेस्ट करा लें. 

यूपी सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन को हुआ कोरोना

देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में तेजी से पांव पसार चुके कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में योगी सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन भी आ चुके हैं.

टंडन ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है. इसके साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों से अपना कोविड टेस्ट कराने की अपील की है.

इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से देते हुए आशुतोष टंडन ने लिखा, कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर मैंने अपनी जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

उन्होंने बताया, डॉक्टरों की सलाह पर मैंने स्वयं को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है. विगत दिनों मेरे संपर्क में आए हुए लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी जांच करवा लें.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़