लखनऊ: उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस घटना पर सख्त हो गए हैं और उन्होंने जिला के शीर्ष अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया.
आबकारी विभाग के 3 बड़े अधिकारी सस्पेंड
सीएम योगी के सख्त निर्देश के बाद आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. अलीगढ़ शराब प्रकरण में आबकारी विभाग ने 3 बड़े अधिकारियों को निलंबित कर दिया.
जिला आबकारी अधिकारी अलीगढ़ धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 अलीगढ़ राजेश कुमार यादव और प्रधान आबकारी सिपाही क्षेत्र-3 अलीगढ़ अशोक कुमार को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है.
अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश के बाद ये कार्रवाई की है.
11 लोगों की मौत और 7 अस्पताल में भर्ती
बताया गया है कि कुछ लोगों ने शराब के ठेके से शराब पीया था और इसके बाद 11 लोगो की मौत हो चुकी है और 7 अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने आसपास की दुकानों सील कर दिया है जो शराब मिली है उसको जांच के लिये भेजा है.
ये भी पढ़ें- मंद पड़ी कोरोना की रफ्तार, दिल्ली में 31 मई से शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया
डीएम चंद्रभूषण सिंह समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मामले की जांच का आदेश दिए है. डीएम ने अब 11 लोगों के मरने की पुष्टि की है. इनमे पांच करसुआ, एक अंडला व दो ट्रक ड्राइवर हैं. आशंका व्यक्त की जा रही है कि मृतकोंं की संख्या अधिक हो सकती है.
मामले की जांच में जुटा प्रशासन
स्थानीय लोगों ने बताया है कि शराब के सेवन के बाद जान गंवाने वालों ने गांव ही ठेके से शराब खरीद कर पी थी. मृतकों में दो करसुआ में एचपी गैस बॉटलिंग प्लांट के ड्राइवर हैं. एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शराब ठेका को अपने कब्जे में ले लिया है. इस दौरान ग्रामीणों ने शराब ठेका के खिलाफ हंगामा भी किया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.