ये किस्मत है या भ्रष्टाचार, मंत्री और उनकी बेटी ने 5 बार जीती लाखों-करोड़ों की लॉटरी, सीबीआई करेगी जांच

मवेशी घोटाले में सीबीआई जांच के दायरे में सुकन्या मंडल का लॉटरी पुरस्कार भी आ गया है. सीबीआई अधिकारियों ने लॉटरी पुरस्कार के रूप में सुकन्या मंडल के एक बैंक खाते में 50 लाख रुपये के क्रेडिट का पता लगाया है. यह पांचवीं लॉटरी है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 11, 2022, 02:28 PM IST
  • जनवरी में अनुब्रत मंडल ने 1 करोड़ रुपये का लॉटरी पुरस्कार जीता
  • 2019 में, 10 लाख रुपये का एक और लॉटरी पुरस्कार मिला था
ये किस्मत है या भ्रष्टाचार, मंत्री और उनकी बेटी ने 5 बार जीती लाखों-करोड़ों की लॉटरी, सीबीआई करेगी जांच

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के पशु तस्करी घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सामने नए चौंकाने वाले तथ्य आए हैं. तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता अनुब्रत मंडल और उनकी बेटी सुकन्या मंडल के लॉटरी जीतने के कई मामले सामने आए हैं. सुकन्या मंडल के बैंक खातों की जांच करते समय ये नई जानकारी सामने आई है.

50 क्रेडिट से हुआ शक
सुकन्या मंडल के बैंक खातों की जांच करते हुए, सीबीआई अधिकारियों ने लॉटरी पुरस्कार के रूप में सुकन्या मंडल के एक बैंक खाते में 50 लाख रुपये के क्रेडिट का पता लगाया है. यह पांचवीं लॉटरी है, जिसकी पुरस्कार राशि सुकन्या मंडल या उनके पिता के खाते में गई.

जनवरी में एक करोड़ मिले
सीबीआई के अधिकारियों द्वारा खोजे गए रिकॉर्ड के अनुसार, 50 लाख के पुरस्कार के साथ इस लॉटरी को जनवरी, 2020 में सुकन्या मंडल के खाते में जमा किया गया था. इस जनवरी में, उनके पिता अनुब्रत मंडल ने 1 करोड़ रुपये का लॉटरी पुरस्कार जीता.

और कब आए पैसे
इन दोनों के अलावा, सीबीआई ने इससे पहले मंडल और उनकी बेटी के बैंक खातों में जाने वाली लॉटरी पुरस्कार की तीन समान राशि का पता लगाया था.कुल 51 लाख रुपये के दो लॉटरी पुरस्कार दो चरणों में ट्रांसफर किए गए. जिसमें 25 लाख रुपये और 26 लाख रुपये 2018 की अंतिम तिमाही में सुकन्या मंडल के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए. कुछ महीने बाद 2019 में, 10 लाख रुपये का एक और लॉटरी पुरस्कार अनुब्रत मंडल के खाते में ट्रांसफर दिया गया.

क्या कहते हैं सीबीआई अधिकारी
सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि यह महज संयोग नहीं हो सकता कि तीन साल से भी कम समय में इतने सारे लॉटरी पुरस्कार पिता और बेटी के खातों में जमा किए गए. घटना को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी के लोकसभा सदस्य दिलीप घोष ने इस मामले का मजाक उड़ाया और दावा किया कि शायद मंडल परिवार के सदस्यों ने किसी ज्योतिषी से परामर्श कर लॉटरी टिकट खरीदे, जो हमेशा सही भविष्यवाणी करते हैं. माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि यह संयोग की बात नहीं है कि न केवल अनुब्रत मंडल या उनकी बेटी, बल्कि तृणमूल कांग्रेस के कई अन्य नेता या उनके रिश्तेदार अक्सर लॉटरी पुरस्कार जीत रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः   दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022: केजरीवाल ने दी ये 10 गारंटी, पहली- कूड़े के पहाड़ का खात्मा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़