नई दिल्ली. इसे कोरोना इफेक्ट भी कह सकते हैं और इसे जनसंख्या प्रसार का दुष्परिणाम भी माना जा सकता है कि भारत आर्थिक स्वतंत्रता इंडेक्स में ऊपर जाने की बजाये इस वर्ष 26 पायदान नीचे गिर गया है.
सबसे ऊपर हैं सिंगापुर, हांगकांग
इकनोमिक फ्रीडम इंडेक्स (EFI) की ताजा रिपोर्ट भारत के पक्ष में नहीं रही लेकिन इस सूची में अव्वल नंबर पर रहे दोनों देश सिंगापुर और हांगकांग एक अत्यंत घनी जनसंख्या वाले देश भारत के लिए प्रेरणास्पद रहे हैं. इस वैश्विक सूची में भारत 26 स्थान नीचे गिर कर 105वें स्थान पर आ पहुंचा है.
2020 सूचि के प्रथम दस देश
ईएफआई की ताज़ा रिपोर्ट्स में वे सभी देश अव्वल नंबर पर रहे हैं जो लगभग प्रत्येक अनुमान में विश्व स्तर पर ऊपर ही नज़र आते हैं. न्यूजीलैंड, स्विट्जरलैंड, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, मारीशस, जॉर्जिया, कनाडा और आयरलैंड इस वैश्विक सूची के प्रथम दस देशों में शामिल हैं।
पिछले वर्ष 79वें स्थान पर था भारत
दुनिया के देशों में कारोबार के वातावरण के खुलेपन को लेकर कनाडा की एक संस्था हर वर्ष अपनी रिपोर्ट तैयार करती है और इसमें व्यवसाय की स्वतंत्रता को आधार बना कर एक तुलनात्मक रिपोर्ट ‘ग्लोबल इकोनामिक फ्रीडम इंडेक्स (वैश्विक आर्थिक स्वतंत्रा सूचकांक) प्रस्तुत करती है. इस बार 105 2020 में भारत 26 स्थान नीचे खिसक कर 105वें स्थान पर आ गया है. भारत का दुश्मन नंबर वन चीन इस सूची में भारत से उन्नीस पायदान नीचे है और 124वें स्थान पर है.
ये भी पढ़ें. MLI: भारत और कनाडा के लिए खतरा हैं पाकिस्तान के खालिस्तानी आतंकी