नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने गणतंत्र दिवस परेड रद्द करने की मांग की है. थरूर का कहना है कि क्यों न गणतंत्र दिवस समारोह को पूरी तरह रद्द किया जाए. हमेशा की तरह परेड का हौसला बढ़ाने के लिए भीड़ जुटना गैर जिम्मेदाराना होगा.
गणतंत्र दिवस पर सियासी घमासान
शशि थरूर ने इस बात का हवाला दिया कि हमारे पास गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि नहीं है. दरअसल, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने भी भारत (India) दौरा रद्द किया है, जो गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे. शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने क्या ट्वीट किया है आपको बताते हैं.
इसे भी पढ़ें- Britain के पीएम Boris Johnson का भारत दौरा रद्द
अपने ट्वीट में थरूर ने लिखा कि 'अब जबकि बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की भारत यात्रा रद्द हो गई है और गणतंत्र दिवस के लिए कोई मुख्य अतिथि नहीं है. क्यों ना एक कदम आगे जाकर सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया जाए? लोगों की भीड़ को परेड देखने के लिए बुलाना गैर ज़िम्मेदार कदम होगा.'
Now that @BorisJohnson’s visit to India this month has been cancelled due to the #COVIDSecondWave, & we don’t have a Chief Guest on #RepublicDay, why not go one step farther & cancel the festivities altogether? Getting crowds to cheer the parade as usual would be irresponsible.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 5, 2021
कांग्रेस नेता शशि थरूर की इस सलाह पर सियासत में जबरदस्त बवाल शुरू हो गया. भाजपा (BJP) प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने उनके ट्वीट पर प्रहार करते हुए कहा कि 'श्री थरूर, गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) कोई "उत्सव" नहीं है जिसे रद्द किया जाना चाहिए! इसके अलावा राहुल अपने त्योहारों को रद्द नहीं कर सकते हैं और अक्सर "दूर" स्थलों की यात्रा करना जारी रखते हैं, लेकिन कांग्रेस चाहती है कि गणतंत्र दिवस रद्द हो जाए?'
Mr Tharoor,
Republic Day Parade is not just any “Festivity” that it ought to be cancelled!
Further Rahul couldn’t cancel his festivities & continues to travel to “farther” destinations often but the Congress wants Republic Day to be cancelled? https://t.co/3opEnSWYbv— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 6, 2021
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने भी थरूर के बयान पर पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा देश विरोधी बयान बाजी ही क्यों करती है. शशि थरूर के बयान से कांग्रेस की मानसिकता समझ में आती है. इंग्लैंड के प्रधानमंत्री इसलिए नहीं आ रहे हैं, क्योंकि वहां कोरोना का दूसरा रूप सामने आया है. उनके ना आने से क्या यह देश अपना गणतंत्र दिवस नहीं मनाएगा.
इसे भी पढ़ें- टूटी मंदिर, गरमाई सियासत: हनुमान के नाम पर AAP और BJP के बीच जंग
निश्चित तौर पर शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने अपने बयान से देश के आत्म सम्मान, गौरव और अस्मिता पर गहरा आघात कर दिया है. जिसे लेकर भाजपा नेता दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) ने भी प्रहार करते हुए कहा है कि आजादी क्या होती है, देश का गौरव क्या होता है. उनको देश की मारी की सुगंध मालूम नहीं है.
इसे भी पढ़ें- Maharashtra: गठबंधन में दरार, कांग्रेस और शिवसेना में छिड़ गया घमासान
वहीं जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी (KC Tyagi) ने भी शशि थरूर पर निशाना साधा है. त्यागी ने कहा है कि ये राष्ट्र के अपमान जैसा वक्तव्य है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें इस तरह के बयान से बचना चाहिए. वहीं खुद कांग्रेस नेता तारीक अनवर ने थरूर के इस बयान पर किनारा कर लिया है. उन्होंने ये साफ-साफ कह दिया है कि ये उनकी निजी राय हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- RTI में सामने आई महबूबा की 'रईसी', सरकार के लाखों रुपये से सजाया अपना घर
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234