सिंधिया ने ये बोलकर बढ़ा दी कांग्रेस और गहलोत सरकार की मुश्किलें, BJP में आएंगे पायलट?

राजस्थान सरकार को लेकर सियासत में जबरदस्त कोहराम मचा है. इस बीच पूरे सियासी ड्रामे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहली प्रतिक्रिया आ चुकी है, जो काफी कुछ इशारा कर रही है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 12, 2020, 06:34 PM IST
    • राजस्थान के सियासी उठापटक पर सिंधिया का बड़ा बयान
    • सिंधिया का बयान सचिन पायलट को लेकर कई इशारे करती है
    • तो क्या भाजपा के होने वाले हैं राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन
सिंधिया ने ये बोलकर बढ़ा दी कांग्रेस और गहलोत सरकार की मुश्किलें, BJP में आएंगे पायलट?

नई दिल्ली: राजस्थान सरकार को बचाने के लिए कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. तो वहीं सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस के पूर्व साथी और भाजपा से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस सियासी उठापटक पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट करके कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. साथ ही काफी कुछ इशारा किया है.

कांग्रेस और गहलोत सरकार पर सिंधिया का तंज

ज्योतिरादित्य ने ट्वीट करके लिखा है कि "मेरे पूर्व सहयोगी सचिन पायलट को देखकर मैं दुखी हूं. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत द्वारा उन्हें दरकिनार और सताया जा रहा है. ये दिखाता है कि कांग्रेस में प्रतिभा और क्षमता को लेकर कितना कम विश्वास है."

खबर ये भी है कि सिंधिया और सचिन अच्छे दोस्त हैं और जब सिंधिया पार्टी छोड़कर जा रहे थे, तब सचिन ने पार्टी आलाकमान से उन्हें रोकने के लिए अपील भी की थी. ऐसे में इस मामले पर सिंधिया ने पहली प्रतिक्रिया या यूं कहे कांग्रेस पर तीखा तंज कस दिया है.

इसे भी पढ़ें: राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर 'सचिन संकट'! तो क्या MP के बाद अब राजस्थान?

कहा ये भी जा रहा है कि बीजेपी सिंधिया के जरिए ही सचिन को साधने की तैयारी में है. सचिन के समर्थक विधायकों का दावा है कि करीब 25 विधायक उनके समर्थन में हैं.

इसे भी पढ़ें: "राहुल गांधी जी.. आप देश की सेना का मनोबल गिराते हैं"

इसे भी पढ़ें: गली के गुंडे से खूंखार अपराधी बनने वाले मुख्तार अंसारी और गैंग पर योगी का शिकंजा

ट्रेंडिंग न्यूज़