नई दिल्ली: पिछले साल नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC के विरोध में शाहीन बाग में आंदोलन हुआ था. इसमें हिंदुस्तान की एकता और अखंडता पर चोट करने वाली खूब बयानबाजी हुई थी. शाहीन बाग (Shaheen Baag) से ही शरजील इमाम जैसे देशद्रोही निकले थे और इसी आंदोलन की वजह से दिल्ली भीषण दंगे हुए थे. इस देश विरोधी आंदोलन के खिलाफ देशवासियों में खूब आक्रोश व्याप्त हो गया था.
कपिल गुर्जर ने गुस्से में चलाई थी गोली
गौरतलब है कि कपिल गुर्जर (Kapil Gurjar) नामक युवक ने शाहीन बाग में गोली चलाई थी जिसकी आलोचना भी हुई थी. बड़ी बात ये है इसी युवक को आज भाजपा (BJP) ने गलती से अपनी सदस्यता दे दी थी जिसे बाद निरस्त भी कर दिया गया है.
क्लिक करें- Corona Virus New Strain: DGCA ने 31 जनवरी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगाई रोक
मात्र 2 घण्टे में रद्द की BJP की सदस्यता
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज बुधवार को दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ आंदोलन में फायरिंग कर चर्चा में आए कपिल गुर्जर उर्फ कपिल बैसला की पार्टी सदस्यता पार्टी में शामिल होने के कुछ घंटे बाद ही रद्द कर दी.
क्लिक करें- Ex Cricketer: पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का भीषण एक्सीडेंट
BJP पर हमलावर थे विपक्षी दल
कपिल गुर्जर उर्फ कपिल बैसला आज बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुआ था. हालांकि मीडिया में खबर दिखाए जाने के बाद बीजेपी ने कपिल गुर्जर की सदस्यता रद्द कर दी. कपिल के बीजेपी में शामिल किए जाने पर विपक्षी दलों की ओर से हमला शुरू कर दिया गया था.
कपिल गुर्जर के BJP में शामिल होने के मुद्दे पर बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का कहना है कि उनके संज्ञान में कपिल गुर्जर द्वारा शाहीन बाग में गोली चलाने वाला प्रकरण नहीं था. हालांकि मामला जानकारी में आते ही कपिल गुर्जर की सदस्यता रद्द कर दी गई.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234