नई दिल्लीः सपनों (Dream) को लेकर मान्यता है कि रात की गहरी नींद में आने वाले हमारे सपने हमारे दिन भर किए गए कार्यों और मन में उठे विचारों का परिणाम होते हैं. इसके अलावा यह हमारी किसी दबी हुई इच्छा को भी सामने लाते हैं. सपने को देखकर उसका अर्थ अगर ठीक तरीके से समझ लिया जाए तो यह आपके भूतकाल के कार्यों के परिणाम और भविष्य में घटने वाली संभावित घटनाओं की जानकारी दे सकता है.
स्वप्न विज्ञान के अनुसार सपने में भविष्य में घटने वाली कुछ घटनाओं के बारे में पूर्व संकेत देते हैं. इन संकेतों और इसके फल को अगर हम समझ जाएं तो उसी तरह से हम खुद को तैयार कर सकते हैं. ऐसे ही स्वप्न फल के बारे में बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-
सपने में दूध देखना
सपने में दूध देखना एक शुभ फलदायी स्वप्न होता है. अगर आपने ऐसा देखा है तो प्रसन्न हो जाइए. इसका अर्थ है कि आपके शत्रु दूर होने वाले हैं. या ऐसे कह लीजिए कि आपके शत्रुओं में कमी आने वाली है.
सफेद शांति का प्रतीक है, इसलिए दूध देखने का अर्थ है कि आगे आने वाले दिनों में आपको असीम शांति का अनुभव होगा. दूध गोमाता का प्रसाद है. इसलिए निश्चिंत रहें. मेहनत करते रहें.
मरा हुआ बैल देखना
अगर आपने सपने में मरा हुआ बैल देखा है तो सतर्क हो जाइए. आचार्य विक्रमादित्य के अनुसार सपने में आप ऐसा देखने का अर्थ है सूखा पड़ना. इसकी व्यक्तिगत हानि की बात करें तो आने वाला समय कष्टदायक हो सकता है. यह बीमारी होने का भी संकेत है. इसलिए खान-पान, आहार पर ध्यान दीजिए.
सपने में मृत आत्मा देखना या मृतक देखना अधिकतर अशुभ संकेत ही होते हैं. इसलिए आपको संभलकर रहने की जरूरत है. व्यर्थ खर्चों पर भी रोक लगानी होगी.
अगर आम खाना दिखाई दे
अगर आपको सपने में दिखाई दे कि आप आम खा रहे हैं तो यह एक शुभ स्वप्न है. क्योंकि आम खाते हुए देखने का मतलब है आपको लाभ होने वाला है. अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो पदोन्नति हो सकती है और कारोबारी हैं तो उसमें लाभ हो सकता है.
यह भी पढ़िएः Daily Panchang 6 फरवरी 202 में देखिए आज का Shubh Muhoort और Tithi
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.