सपने में बच्चे को चलते देखने का क्या मतलब है

अगर आज आपने में सपने में छोटा जूता पहने देखा है तो जान लीजिए यह एक अशुभ संकेत है. इससे संकेत मिल रहे हैं कि आपका झगड़ा हो सकता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 28, 2021, 06:30 AM IST
  • सपने में आम खाना शुभ स्वप्न है
  • आम खाते देखना यानी पदोन्नति
सपने में बच्चे को चलते देखने का क्या मतलब है

नई दिल्लीः सपनों की दुनिया कभी किसी की समझ में नहीं आती. वैसे तो वास्तविकता से इनका सीधा नाता नहीं होता लेकिन वास्तविक जीवन में घटित होने वाली कई घटनाओं का पूर्वाभास ये सपने दे जाते हैं. तो जब भी सपने देखिए तो किसी एक्सपर्ट से इसके बारे में जान लीजिए तो आप भविष्य के प्रति सचेत हो सकते हैं. आपके सपनों के क्या अर्थ हैं बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-

सपने में बच्चे को चलते देखना

अगर आज आपने सपने में सपने में बच्चे को चलते देखा है तो निश्चित रहें. यह एक शुभ संकेत है. यह आपको धन लाभ का संकेत दे रहा है. यह सपना इस तरह का संकेत भी देता है कि आपके जीवन में सात्विक खुशियां आने वाली हैं.

आप नए बदलाव से रूबरू होंगे जो कि फायदेमंद साबित होंगे. आर्थिक और मानसिक दोनों ही रूपों में लाभ पहुंचाएंगें.

ये भी पढ़ें- आज सपने में देखा है बकरा तो संभल जाएं, हो सकता है ये अशुभ

सपने में छोटा जूता पहना

अगर आज आपने सपने में छोटा जूता पहने देखा है तो जान लीजिए यह एक अशुभ संकेत है. इससे संकेत मिल रहे हैं कि आपका झगड़ा हो सकता है. अगर यह सपना देख लें तो सतर्क हो जाएं. सबसे पहले तो अपनी जुबान को काबू में रखें. किसी से बेवजह बहस न करें. किसी का दिल न दुखाएं.

अगर आम खाना दिखाई दे

अगर आपको सपने में दिखाई दे कि आप आम खा रहे हैं तो यह एक शुभ स्वप्न है. क्योंकि आम खाते हुए देखने का मतलब है आपको लाभ होने वाला है. अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो पदोन्नति हो सकती है और कारोबारी हैं तो उसमें लाभ हो सकता है.

ये भी पढ़ें- सपने में लाल सांप ने काटा तो क्या होने वाला है?

सपने में लगता है डर तो करें ये उपाय

कई बार सपने काफी डराते हैं. डरावने सपनों से नींद खुल जाती है और यह सिलसिला लंबा चलता रहा तो एक तरह की दहशत मन में घर बनाने लगती है. हालांकि जरूरी नहीं है कि हर तरह के सपनों के फल बुरे ही हों. लेकिन अगर आपकी नींद खराब हो जाती है तो यह उपाय जरूर करें.

महाबली हनुमान जी का ध्यान करें. प्रतिदिन सोने से पहले वीर बजरंगी को नमस्कार कर तीन बार यह पंक्तियां कहें. अंजनि के पूत. राम जी के दूत. संकट हरण. तेरी शरण. ऐसा करने से आप चैन की नींद सो पाएंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़