नई दिल्लीः मकर संक्रांति पर्व पर ग्रहों व राशियों में परिवर्तन हो रहा है. शनि इस वक्त अस्त हो चुके हैं, लेकिन मकर संक्रांति में बन रहा पंचग्रही संयोग हर तरह के बुरे प्रभाव को संतुलित कर देगा. इसका असर विभिन्न राशियों के जातकों पर भी अलग-अलग होगा.
सूर्य, गुरु, शनि, बुध और चंद्रमा एक साथ मकर राशि में गतिशील होंगे. इससे बन रहे सुयोग को पंचग्रही योग कहते हैं. इस योग में किया गया स्नान-दान, पूजा-पाठ अनंत सुख-समृद्धि कारक होगा. 14 जनवरी को सुबह 8.14 बजे सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे.
आज खरमास की समाप्ति हो रही है. सूर्य भी उत्तरायण हो रहे हैं. तो आइए जानते हैं विभिन्न राशि के जातकों पर क्या होगा मकर संक्रांति का असर-
मेष - जातकों को कार्यस्थल पर आगे बढ़ने के कई बेहतर अवसर मिलेंगे. जरूरी है कि मौकों पर ध्यान दें और समय पर मौजूद रहें. स्थिति आपके पक्ष में होगी.
वृषभ - आपको थोड़ी सतर्कता रखनी होगी. सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों से मतभेद हो सकते हैं. मां की सेहत का ख्याल रखना जरूरी है. लेकिन घबराएं नहीं. कार्यस्थल पर इससे भी नए परिणाम ही निकलेंगें.
मिथुन - आप संभल जाएं. आर्थिक तंगी के कारण स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है, नई नौकरी तलाशना उत्तम रहेगा. करियर को इससे दिशा मिलेगी.
कर्क - आपके लिए संक्रांति काल शुभ फल लेकर आया है. कार्यस्थल पर मान-सम्मान बढ़ेगा. आपकी सराहना होगी.
सिंह - आपको आपके भाग्य का साथ मिलेगा. आर्थिक लाभ होगा. मेहनत से न बचें, करते रहें.
कन्या - जरूरी है कि गैर जरूरी यात्रा से तो जरूर बचें. संभव हो तो यात्रा ही करने से बचें, संतान की सेहत का ख्याल रखें.
तुला - सेहत के प्रति सावधान रहें, खुद को सकारात्मक रखना जरूरी है. यह संक्रमण काल है आप पर प्रभावी हो सकता है.
वृश्चिक - आपके लिए अच्छा फल है. परिवार का सहयोग मिलेगा, शत्रु परास्त होंगे. विजयी होंगे. सकारात्मक बदलाव होंगें.
धनु - आपके लिए जरूरी है कि वाणी पर नियंत्रण रखें, कोई बिगड़ने वाली बात होगी तो बची रहेगी. इसके साथ ही आर्थिक मुनाफ़ा संभव होगा.
मकर - कार्यस्थल पर विपरीत परिवर्तन और बदलाव होने के आसार हैं. आक्रमकता से बचें रहेंगे, अच्छा होगा.
कुंभ - निवेश से परहेज करें, जीवनसाथी की सेहत का ख्याल रखें
मीन - कार्यस्थल में लक्ष्य प्राप्ति पर अधिकारियों से सराहना मिलेगी, शुभ फल प्राप्त होंगे.
यह भी पढ़िएः मकर संक्रांति पर राशि परिवर्तन, देश में होंगे कई सकारात्मक बदलाव
टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/