नई दिल्लीः मकर संक्रांति पर्व पर सूर्य, गुरु, शनि, बुध और चंद्रमा एक साथ मकर राशि में गतिशील होंगे. इससे बन रहे सुयोग को पंचग्रही योग कहते हैं. इस योग में किया गया स्नान-दान, पूजा-पाठ अनंत सुख-समृद्धि कारक होगा. मकर संक्रांति आज 14 जनवरी को मनाई जा रही है.
यह है राशि परिवर्तन
राशियों के अनुसार देखें तो 14 जनवरी को सुबह 8.14 बजे सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे. मकर-संक्रांति के इस मौके पर स्नान-दान आदि के लिए सुबह 8:24 बजे से शाम 5:46 बजे तक पुण्य काल रहेगा. सूर्य के इस राशि परिवर्तन काल को ही संक्रांति काल कहा जाता है.
इसी दिन खरमास की समाप्ति होगी. सूर्य भी उत्तरायण होंगें. माना जाता है कि इस काल में यदि किसी का अपनी आयु पूरी करके निधन हो जाता है वह मोक्ष का अधिकारी बनता है.
विदेश में बढ़ेगा भारत का भरोसा
अब बात करते हैं कि इन संयोगों का भारत पर कैसा असर पड़ेगा. तो भारत अलग-अलग क्षेत्रों में ये राशियां और इनके परिवर्तन सकारात्मक असर दिखाएंगे. वैश्विक स्थिति के मामले में दूसरे देशों का भारत के साथ विश्वास और प्रगाढ़ होगा. Corona काल में कई देशों ने भारत का आभार जताया है. पश्चिमी देश भी भारत के साथ भरोसे मंद संबंध निभाएगा. उधर अमेरिका में सत्ता परिवर्तन हो रहा है. नए समीकरण बनेंगे.
सेहत पर होगा सकारात्मक असर
स्वास्थ्य के अमले पर बात करें तो देश में बीमारी के कारण जो डर का माहौल बना हुआ है वह कम होगा. इसका असर भी दिख ही रहा है. वैक्सीन आ गई है. ड्राई रन जारी है. जल्द ही बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान भी शुरू होगा. कोरोना की new strain का खतरा भी अब कम दिख रहा है.
उसे शुरुआत में काबू कर लिया गया है और ध्यान रखा जा रहा है कि इसका फैलाव न हो. कुल मिलाकर सेहत की बात है तो अगर बीमारी रहेगी भी तो घातकता कम रहेगी. डरने की स्थिति नहीं होगी.
शेयर बाजार में तेजी
आर्थिक स्तर पर देखें तो शेयर बाजार आगामी दिनों में चढ़ेंगें. देश इकॉनमी के मामले में बेहतर विकल्प रखेगा. नई नौकरियों के सृजन के भी मौके बढ़ सकते हैं.
2021 का पंचग्रही संयोग 2020 की उन सारी चिंताओं को दूर रखेगा जो अब तक साथ बनी रही हैं. जो लोग नौकरी कर रहे हैं उन्हें उसमें मेहनत से लगे रहने की जरूरत सफलता मिलेगी.
छात्र होंगे रचनात्मक
शिक्षा के मामले में देखें तो छात्र और अधिक रचनात्मक होंगे. उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. नए मौके वे खुद तलाशेंगे. नई शिक्षा नीति के साथ इसकी शुरुआत हो ही गई. अब इसे और अधिक बल मिलेगा.
.यह भी पढ़िएः भीष्म पितामह ने मकर संक्रांति के दिन ही क्यों त्यागे थे प्राण, जानिए यहां
टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/