मकर संक्रांतिः अपनी राशि के अनुसार क्या करें दान? यहां जानिए

मकर संक्रांति के मौके पर दान का महत्व इसलिए है क्योंकि इसका फल कई गुना पुण्य के रूप में मिलता है. लेकिन राशि परिवर्तन के अनुसार हम दान पर ध्यान दें तो यह और भी अधिक फलीभूत होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 14, 2021, 07:25 AM IST
  • मकर संक्रांति पर दान का फल कई गुना पुण्य के रूप में मिलता है.
  • राशि परिवर्तन के अनुसार हम दान पर ध्यान दें तो यह और भी अधिक फलीभूत होगा
मकर संक्रांतिः अपनी राशि के अनुसार क्या करें दान? यहां जानिए

नई दिल्लीः भारत में शुभ अवसर और त्योहारों के दौरान दान दिए जाने की परंपरा रही है. मकर संक्रांति ऐसा त्योहार जिसका मुख्य मर्म ही दान की परंपरा को कायम रखना है. प्राचीन भारतीय ऋषियों ने इसे सिद्धांत बनाकर पाप-पुण्य से जोड़ दिया और यह हमारी सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा बन गए. 

भारत में दान का एतिहासिक दस्तावेज विदेशी यात्री मेगस्थनीज की इंडिका में भी मिलता है. उसने कुंभ वर्णन को लेकर लिखा है कि मैंने एक राजा देखा, वह सोने में मढ़े रथ में आया और बिना कपड़ों के वापस लौटा. इस आने और जाने के क्रम में उसने अपना सब कुछ एक दरिया के किनारे जुटे हुए लोगों में बांट दिया. लोग इस दरिया को गंगा मां कहते हैं. वह राजा खुद को हर्षवर्धन कहता है. ये देश अद्भुत है.

 

मकर संक्रांति के मौके पर दान का महत्व इसलिए है क्योंकि इसका फल कई गुना पुण्य के रूप में मिलता है. लेकिन राशि परिवर्तन के अनुसार हम दान पर ध्यान दें तो यह और भी अधिक फलीभूत होगा. ज्योतिष की दृष्टि से हर राशि के जातक पर अलग-अलग वस्तुओं के दान का अलग ही प्रभाव पड़ता है. राशि के आधार पर वस्तु दान की सूची पर डालते हैं नजर-

 

  • मेष राशि: मच्छरदानी एवं तिल का दान करें। ऐसा करने से मनोकामना जल्दी पूरी होगी.
  • वृषभ राशि: ऊनी वस्त्र और तिल का दान करें। ऐसा करना आपके लिए शुभ फलदायक साबित होगा.
  • मिथुन राशि: मच्छरदानी का दान करें। ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा.
  • कर्क राशि: तिल, साबूदाना एवं ऊनी वस्त्र का दान करें.  ऐसा करने से आपको शुभ फल प्राप्त होंगे.
  • सिंह राशि: तिल, कंबल और मच्छरदानी का दान करें.
  • कन्या राशि: तिल, कंबल, तेल, उड़द दाल का दान करें.
  • तुला राशि: तेल, रुई, वस्त्र, राई और मच्छरदानी का अपनी यथाशक्ति अनुसार दान करें.
  • वृश्चिक राशि: ज़रूरतमंदों को चावल और दाल की खिचड़ी दान करें.
  • धनु राशि: तिल और चने की दाल का दान करें. ऐसा करना आपके लिए फलदाई साबित होगा.
  • मकर राशि: तेल, तिल, ऊनी वस्त्र, कंबल और पुस्तकों का दान करें, ऐसा करने से आपकी समस्त मनोकामनाएं पूरी होंगी.
  • कुंभ राशि: तेल, साबुन, वस्त्र और अन्य वस्तुओं का यथाशक्ति अनुसार किसी ज़रूरतमंद को दान करें. आपके भाग्य में उन्नति होगी.
  • मीन राशि: तिल, चना, साबूदाना, कंबल और मच्छरदानी का दान करें. यह दान पापों से भी मुक्त करता है और शुभ फल प्रदान करता है.

यह भी पढ़िएः भीष्म पितामह ने मकर संक्रांति के दिन ही क्यों त्यागे थे प्राण, जानिए यहां

टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़