मुंबईः कोरोना संकट से भरे इस काल ने पूजा-पद्धतियों और उत्साह-उल्लास पर पूर्ण ग्रहण लगा दिया है. साल में एक बार होने वाले भक्तिपूर्ण आयोजन भी या तो रद्द हो रहे हैं या फिर बिना किसी वैभव और उत्कर्ष के संपन्न हो रहे हैं. अब कोरोना का असर मुंबई के विश्व प्रसिद्ध गणेश उत्सव पर भी पड़ रहा है.
कोरोना संक्रमण के कारण लिया फैसला
जानकारी के मुताबिक मुंबई के लालबागचा राजा गणेशोत्सव मंडल ने इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजर गणेशोत्सव आयोजित नहीं करने का फैसला किया है. इसके स्थान पर एक रक्त और प्लाज्मा दान शिविर स्थापित किया जाएगा. लालबागचा राजा की गणेश पूजा अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध है. इसके साथ ही प्रत्येक साल यहां की गणपति प्रतिमा में हर साल विशेष सम-सामयिक थीम भी लोगों को आकर्षित करती है.
Mumbai's Lalbaughcha Raja Ganeshotsav Mandal has decided not to hold Ganeshotsav this time in wake of #COVID19 pandemic. A blood & plasma donation camp will be set up in its place: Lalbaughcha Raja Ganeshotsav Mandal (in the picture - last year's Ganpati idol at Lalbaughcha Raja) pic.twitter.com/1FiHg68QAX
— ANI (@ANI) July 1, 2020
मुंबई के परेल में स्थित हैं लालबागचा राजा
अफसोस कि सुर्खियों में रहने वाला यह गणेश उत्सव इस बार अपनी भव्यता की झलक नहीं दिखला सकेगा. लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल की स्थापना वर्ष 1934 में हुई थी. यह मुंबई के लालबाग, परेल इलाके में स्थित हैं.
शयन करने जा रहे हैं भगवान विष्णु, 1 जुलाई से प्रारंभ हो रहा चातुर्मास