Advertisement

Corona

alt
Health News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने हाल ही में ट्वीट करके जानकारी दी थी कि उन्हें कोविड (Covid) के कारण हैप्पी हाइपॉक्सिया (Happy Hypoxia) की स्थिति बनी पर डॉक्टर्स ने इसे समय रहते पहचान लिया परन्तु इससे मुझे 5-6 दिन बहुत परेशानी हुई. ऐसे में सवाल ये कि क्या है हैप्पी हाइपॉक्सिया? हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो इसके प्रमुख लक्षणों में से सबसे खास बात ये है कि ब्लड में ऑक्सीजन की कमी होने के बावजूद मरीज को सांस लेने में कोई तकलीफ आदि का सामना नहीं करना पड़ता है. ज़ी राजस्थान ने जब इस बारे में सीनियर फिजिशयन डॉ राजेश केसरी से चर्चा की. देखिए उन्होंने क्या बताया? और कोविड के पूर्व मरीजों को किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?
Feb 11,2024, 10:41 AM IST
alt
Dec 22,2023, 20:42 PM IST
View More

Trending news