IPL 2021: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे तेज गेंदबाज ने नाम लिया वापस, UAE जाने से किया इनकार

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बचे हुए आईपीएल से नाम वापस ले लिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 31, 2021, 05:28 PM IST
  • पैट कमिंस ने नाम लिया वापस
  • दो महीने बाद पत्नी से मिलकर रो पड़े कमिंस
IPL 2021: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे तेज गेंदबाज ने नाम लिया वापस, UAE जाने से किया इनकार

नई दिल्ली: बीसीसीआई से साफ कर दिया है कि आईपीएल के 14वें सीजन का बचा हुआ हिस्सा इसी साल UAE में खेला जाएगा.

हालांकि अभी तारीखों की घोषणा नहीं हुई क्योंकि अक्टूबर में टी 20 विश्वकप भी होना है. टी 20 विश्वकप की तारीखों की अंतिम घोषणा हो जाने के बाद बीसीसीआई आईपीएल की तारीख का ऐलान करेगी.

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बचे हुए आईपीएल से नाम वापस ले लिया है. वे कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य तेज गेंदबाज थे. अभी तक KKR ने उनके बाहर होने की औपचारिक घोषणा नहीं की है.

पैट कमिंस ने नाम लिया वापस

रविवार को खबर आई थी कि कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस यूएई नहीं जाएंगे. अब खिलाड़ी के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की है कि खिलाड़ी की उपलब्धता पर अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है क्योंकि वह अभी तुंरत क्वारंटाइन से बाहर आए हैं. वह 17 मई को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें-  गौतम गंभीर को क्लीन चिट देना ड्रग कंट्रोलर को पड़ा भारी, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

आइपीएल के 14वें सत्र को 4 मई को स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद कोरोना महामारी के चलते देश में यात्रा संबंधित पाबंदियों के कारण ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़यों को  भारत से मालदीव के जरिये घर पहुंचने के बाद क्वारंटाइन में रहना पड़ा था.

दो महीने बाद पत्नी से मिलकर रो पड़े कमिंस

IPL में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सोमवार को अपने परिजनों से मिले, तो उनके आंखों में खुशी के आंसू और चेहरे पर सुकून साफ झलक रहा था. 

पैट कमिंस जब अपनी गर्भवती पत्नी बेकी बोस्टन से मिले तो भावुक हो गए. उनकी आंखों में आंसू थे क्योंकि कोरोना काल मे वे करीब दो महीने बाद अपनी पत्नी से मिल रहे थे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़