भारत की जूनियर क्रिकेट टीम का चीफ सेलेक्टर बना ये पूर्व बल्लेबाज, BCCI ने किया नियुक्त

पंजाब के पूर्व बल्लेबाज कृष्ण मोहन उत्तर क्षेत्र के चयनकर्ता हैं जबकि मध्य प्रदेश के पूर्व तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह सोढ़ी मध्य क्षेत्र के चयनकर्ता हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 17, 2021, 06:09 PM IST
  • तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज बने मुख्य चयनकर्ता
  • बीसीसीआई ने किया नियुक्त
भारत की जूनियर क्रिकेट टीम का चीफ सेलेक्टर बना ये पूर्व बल्लेबाज, BCCI ने किया नियुक्त

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जूनियर चयन समिति नियुक्त की. ये चयन समिति जूनियर खिलाड़ियोंका सेलेक्शन करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएगी. 

तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज बने मुख्य चयनकर्ता

इस चयन समिति का चेयरमैन तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज श्रीधरन शरत को बनाया. शरथ दक्षिण क्षेत्र के प्रतिनिधि चयनकर्ता हैं जबकि गुजरात के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पथिक पटेल पश्चिम क्षेत्र के चयनकर्ता हैं और बंगाल के पूर्व मध्यम तेज गेंदबाज राणादेव बोस पूर्वी क्षेत्र के हैं.

पंजाब के पूर्व बल्लेबाज कृष्ण मोहन उत्तर क्षेत्र के चयनकर्ता हैं जबकि मध्य प्रदेश के पूर्व तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह सोढ़ी मध्य क्षेत्र के चयनकर्ता हैं.

बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया कि तमिलनाडु के पूर्व कप्तान शरत समिति के प्रमुख होंगे.

समिति इस प्रकार है :

शरत श्रीधरन (दक्षिण क्षेत्र) : चेयरमैन

पथिक पटेल (पश्चिम क्षेत्र)

राणादेब बोस (पूर्वी क्षेत्र)

कृष्ण मोहन (उत्तर क्षेत्र)

हरविंदर सिंह सोढ़ी (मध्य क्षेत्र)

शरत का क्रिकेट करियर

शरत तमिलनाडु के पहले क्रिकेटर थे, जिन्होंने 100 रणजी मैच खेले. उन्होंने अपने 15 साल के करियर में 139 प्रथम श्रेणी मैचों में 51.17 की औसत से 8700 रन बनाए. इनमें 27 शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- T20 Worldcup टीम में जगह न मिलने पर मोहम्मद सिराज ने चयनकर्ताओं पर की ये टिप्पणी

इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए में 100 मैच खेले और 3000 से अधिक रन बनाए. वह बीसीसीआई के मैच रेफरी भी रहे. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़