IND vs AFG, Asia Cup 2022: एशिया कप से बाहर हो चुकी भारतीय टीम के लिये सुपर-4 का आखिरी मैच 101 रनों की यादगार जीत के साथ समाप्त हुआ. भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें विराट कोहली की नाबाद 122 रनों की पारी शामिल थी. वहीं पर रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी.
सिर्फ 4 रन देकर झटके 5 विकेट
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान की टीम ने पावरप्ले के दौरान महज 21 रन पर अपने 6 विकेट खो दिये थे जिसमें से 5 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गेंदबाजी में हासिल किये थे. हालांकि उनका स्पेल खत्म हो गया तो अफगानी बल्लेबाजों ने भी विकेट नहीं गंवाया और टीम के स्कोर को 100 से पार कराने में कामयाब हो गये.
भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गेंदबाजी में हजरतुल्लाह जजाई, रहमानुल्लाह गुरबाज और नजीबुल्लाह जादरान को डक पर वापस भेजा तो वहीं पर करीम जनात (7) और अजमतुल्लाह जजाई (1) को दहांई का आंकड़ा पार करने नहीं दिया. अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में यह दूसरा मौका है जब भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. इसके साथ ही वो टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीसरे गेंदबाज भी बन गये हैं.
STAT: T20Is में भारत के लिए गेंदबाजी के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
6/7 दीपक चाहर बनाम बांग्लादेश नागपुर 2019
6/25 युजवेंद्र चहल बनाम इंग्लैंड बेंगलुरु 2017
5/4 भुवनेश्वर कुमार बनाम अफगानिस्तान दुबई 2022 *
5/24 भुवनेश्वर कुमार बनाम साउथ अफ्रीका जोहान्सबर्ग 2018
5/24 कुलदीप यादव बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर 2018
भारत के सबसे सफल टी20 बॉलर बने भुवनेश्वर
इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमार टी20 क्रिकेट में भारत के लिये सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी बन गये हैं. भुवनेश्वर कुमार (84) ने इस मामले में युजवेंद्र चहल (83) को पीछे छोड़ने का कारनामा किया है.
मैच जिताऊ प्रदर्शन करने के बाद भुवनेश्वर ने कहा,'आज मेरा दिन था और मुझे पावरप्ले में विकेट मिल रही थी. अगर आप सीमित ओवर्स क्रिकेट देखते हैं तो वहां पर गेंद ज्यादा स्विंग नहीं होती है लेकिन मुझे आज काफी मिल रही थी. मुझे लग रहा है कि मैं कहीं भी गेंदबाजी कर रहा तो विकेट मिल रही थी. अगर आप पिछले 2 मैच देखेंगे तो वहां पर ज्यादा स्विंग नहीं थी, इस प्रारूप में सबकुछ काफी अनप्रेडिक्टेबल होता है. चाहर चोट से वापसी कर रहा है लेकिन वो दोनों तरफ गेंद स्विंग कर सकता है. उसे थोड़ा सा समय चाहिये. हमारे लिये अच्छा होगा कि वो हमारे साथ विश्वकप में जायेगा.'
इसे भी पढ़ें- IND vs AFG: शतकों का सूखा खत्म कर कोहली ने तोड़ा हिटमैन का रिकॉर्ड, दुबई में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.