गौतम गंभीर ने कप्तानी में रचा इतिहास, अपनी टीम को बनाया T20 चैंपियन

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए कैपिटल्स ने सात विकेट पर 211 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. भीलवाड़ा की तरफ से राहुल शर्मा ने चार और मोंटी पनेसर ने दो विकेट लिए. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 6, 2022, 03:43 PM IST
  • इंडिया कैपिटल्स बना लीजेंड लीग चैंपियन
  • गौतम गंभीर ने कप्तानी में रचा इतिहास
गौतम गंभीर ने कप्तानी में रचा इतिहास, अपनी टीम को बनाया T20 चैंपियन

जयपुर: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर की शानदार पारी से इंडिया कैपिटल्स ने शुरुआती झटकों से उबरकर भीलवाड़ा किंग्स को 104 रन से हराकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता. 

इंडिया कैपिटल्स बना लीजेंड लीग चैंपियन

गौतम गंभीर की अगुवाई वाली इंडिया कैपिटल्स का स्कोर एक समय चार विकेट पर 210 रन था लेकिन इसके बाद टेलर ने 41 गेंदों पर 82 रन की धुआंधार पारी खेली जबकि मिशेल जॉनसन ने 35 गेंदों पर 62 और एस्ले नर्स ने 19 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए. 

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए कैपिटल्स ने सात विकेट पर 211 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. भीलवाड़ा की तरफ से राहुल शर्मा ने चार और मोंटी पनेसर ने दो विकेट लिए. टेलर और जॉनसन ने 126 रन की साझेदारी की. इसके जवाब में भीलवाड़ा किंग्स की टीम 18.2 ओवर में 107 रन बनाकर आउट हो गई. 

उसकी तरफ से शेन वाटसन ने सर्वाधिक 27 रन बनाए. कैपिटल्स की तरफ से पंकज सिंह, प्रवीण तांबे और पवन सुयाल ने दो-दो विकेट लिए. इससे पहले लीग स्टेज खत्म होने के बाद इंडिया कैपिटल्स की अंक तालिका में शीर्ष पर रही.

फाइनल से पहले तक इस टीम के लिए हैमिल्टन मसाकाद्जा ने छह मैचों में 255 रन बनाए थे. लेग स्पिनर प्रवीण तांबे ने सबसे ज्यादा नौ विकेट लिए हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर और एशले नर्स क्वालीफायर में अपनी शानदार पारी के बाद मैच में उतरे. नर्स इस लीग में शतक भी लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ शतक लगाने के बाद राइली रूसो ने खोला राज, IPL नीलामी को लेकर कही बड़ी बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़