नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक होने वाला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला साउथम्पटन के एजेस बॉल मैदान पर खेला जाएगा. पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स में प्रस्तावित था. ICC ने फाइनल के वेन्यू में बदलाव करने का संकेत तो पहले ही दे दिया था लेकिन इसकी पुष्टि बुधवार को हुई है.
कोरोना संकट के चलते बदला गया स्टेडियम
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. ICC ने बताया कि उसने यह फैसला इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ चर्चा के बाद लिया गया है, जहां कोरोना के कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर भी चर्चा की गई. लंदन में कोरोना की नई लहर के चलते संकट बढ़ गया है. ऐसे में खिलाड़ियों को सुरक्षित रखते हुए फाइनल का आयोजन करा पाना मुश्किल काम था. यही देखकर अब फाइनल की मेजबानी साउथम्पटन को सौंपी गई है.
इससे पहले टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होना था लेकिन इसे अब इसे साउथम्पटन में कराया जाएगा. साउथम्पटन का एजेस बॉल पहला स्टेडियम था, जिसने कोरोना वायरस के बीच बायो सिक्योर बबल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जुलाई 2020 में हुई टेस्ट सीरीज की मेजबानी की थी.
मिल सकती है दर्शकों को अनुमति
बताया जा रहा है कि सीमित संख्या में दर्शकों को फाइनल मुकाबला देखने की अनुमति दी जा सकती है. ECB के सीईओ टॉम हैरिसन ने कहा कि विश्व के पहले बायो सिक्योर स्थल होने के नाते कोरोना महामारी के बीच भी इस मैदान ने अंतर्राष्ट्रीय मैच आयोजित कराए थे. मुझे यकीन है कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला एक बेहतर मौका होगा.
ये भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी: पृथ्वी शॉ के धमाके में उड़ा सौराष्ट्र, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई
इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत
आपको बता दें कि भारत ने हाल ही में इंग्लैंड को चार मैचों की सीरीज में 3-1 से हराकर टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है. न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका था. दोनों टीमों के बीच 18 से 22 जून तक फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस मैच के लिए 23 जून को रिजर्व डे रखा गया है. यह मुकाबला ड्यूक्स ब्रैंड की गेंद से खेला जाएगा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथम्प्टन में कराने का निर्णय बहुत पहले ले लिया गया था. कोरोना के कारण ऐसा हुआ, क्योंकि यहां मैदान के ही पास होटल है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप