जिस बैटर को कोहली से नहीं मिला भाव, अब वो करेगा रोहित की कमी पूरी, वेस्टइंडीज में मचायेगा धमाल

India vs West Indies ODI Series: इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर्स प्रारूप की सीरीज खेलने जा रही है. इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसका आगाज 22 जुलाई से होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 20, 2022, 08:15 AM IST
  • 2 साल बाद वनडे क्रिकेट में मिलेगा खेलने का मौका
  • कोहली की कप्तानी में नहीं मिले ज्यादा मौके
जिस बैटर को कोहली से नहीं मिला भाव, अब वो करेगा रोहित की कमी पूरी, वेस्टइंडीज में मचायेगा धमाल

India vs West Indies ODI Series: इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर्स प्रारूप की सीरीज खेलने जा रही है. इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसका आगाज 22 जुलाई से होगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली इस वनडे सीरीज से भारतीय चयनकर्ताओं ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है.

2 साल बाद वनडे क्रिकेट में मिलेगा खेलने का मौका

ऐसे में कप्तान शिखर धवन के साथ किस खिलाड़ी को पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी दी जायेगी यह बड़ा सवाल बना हुआ है. चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिये भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल की वापसी कराई है जिन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2020 में खेला था.

ऐसे में शुबमन गिल पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं. शुबमन गिल की बात करें तो वो तकनीक और तेजी से रन बनाने की काबिलियत के चलते विदेशी पिचों पर भी आसानी से रन बनाते नजर आते हैं. वहीं भारतीय टीम पारी का आगाज करने के लिये दांये और बांये हाथ के कॉम्बिनेशन के साथ ही जाना चाहेगी, जिसे देखते हुए शुबमन गिल टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद बन सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- ISSF World Cup: इस खेल में भारत को मिला पहली बार गोल्ड, 46 की उम्र में यूपी के खिलाड़ी ने रचा इतिहास

कोहली की कप्तानी में नहीं मिले ज्यादा मौके

विराट कोहली की कप्तानी में अपना वनडे डेब्यू करने वाले शुबमन गिल को सीमित ओवर्स प्रारूप में लगातार मौके नहीं मिले हैं. साल 2019 में अपना डेब्यू करने के बाद शुबमन गिल सिर्फ 3 मैचों में ही शिरकत कर पाये हैं जिसमें उन्होंने 16.33 की औसत से सिर्फ 49 रन बनाये हैं. वहीं टेस्ट टीम में गिल को नियमित रूप से मौका मिलता रहा है, जिसमें उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियां भी खेली हैं.

शुबमन गिल ने अब तक खेले गये 11 टेस्ट मैच में 30.47 की औसत से 579 रन बनाये हैं जिसमें 4 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. आईपीएल के 15वें सीजन में शुबमन गिल ने केकेआर का खेमा छोड़कर गुजरात टाइटंस का दामन थामा और 16 मैचों में 34.50 की औसत, 132.32 की स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाये. गिल के शानदार प्रदर्शन के चलते गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब जीत लिया.

WI के खिलाफ भारत की वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

इसे भी पढ़ें- 'सिर्फ 20 मिनट में खत्म कर दूंगा विराट कोहली की दिक्कत, लौट आयेगी पुरानी फॉर्म'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़