Julius baer cup 2022: न्यूयॉर्क में आयोजित किए जा रहे जूलियस बेयर जेनरेशन कप ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में भारत के युवा ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने दूसरे और आर प्रज्ञानंद ने चौथे पायदान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन पहले राउंड में 34 अंक लेकर पहले स्थान पर रहे जबकि दूसरे स्थान पर रहे एरिगैसी के पास 25 अंक थे.
एरिगैसी ने हासिल किया दूसरा स्थान
अमेरिका के हैंस नीमन ने 24 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. टूर्नामेंट के पहले दिन तीन जीत से शानदार शुरुआत करने वाले प्रज्ञानंद ने 23 अंक हासिल किए. उन्होंने पांच राउंड में जीत हासिल की, वहीं आठ राउंड ड्रॉ रहे जबकि दो राउंड में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
कार्लसन ने आखिर में शानदार फॉर्म दिखाई और पांच बाजियां जीती. उन्होंने कुल 10 बाजियों में जीत हासिल की. एरिगैसी के लिए आखिरी दिन अच्छा नहीं रहा. उन्हें दो बाजियों में हार का सामना करना पड़ा जबकि एक बाजी उन्होंने ड्रॉ खेली.
16वें स्थान पर रहे बी अधिवान
इसके बावजूद वह दूसरा स्थान हासिल करने में सफल रहे. उन्होंने कुल सात बाजियों में जीत दर्ज की थी जबकि चार बाजियां ड्रॉ खेली थी. इस बीच चार बाजियों में उन्हें हार भी मिली. बी अधिबान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तीसरे भारतीय थे. वह 16वें स्थान पर रहे. उन्होंने केवल 10 अंक बनाए.
इसे भी पढ़ें- 'अगर मैं सेलेक्टर होता तो मेरी हर टीम में होते ऋषभ पंत', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भारतीय सेलेक्शन पर उठाए सवाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.