नई दिल्ली: भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे से पहले श्रीलंका बोर्ड और चयनकर्ताओं ने टीम का कप्तान बदल दिया है. कई सालों से वनडे में लंका की कप्तानी कर रहे दिमुथ करुणारत्ने को न केवल कप्तानी से हटाया गया है बल्कि उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया है. श्रीलंका के चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम से भी बाहर कर दिया है.
कुशल परेरा को मिली वनडे की कप्तानी
श्रीलंका की टीम हाल ही में वेस्टइंडीज से 0-3 से वनडे में करारी हार झेल चुकी है. उसके बाद से दिमुथ करुणारत्ने पर सवाल खड़े हो रहे थे. बल्लेबाजी से भी वे कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे थे.
उनकी कप्तानी में लंकाई टीम ने 2019 का विश्वकप खेला था जिसमें उसका बहुत बुरा हश्र हुआ था. अब उनकी जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल परेरा को वनडे की कमान सौंपी गई है.
कुशल परेरा को बांग्लादेश के खिलाफ इस महीने वाली सीरीज से पहले बुधवार को श्रीलंका की एकदिवसीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया जबकि कुशल मेंडिस उनके साथ उपकप्तान होंगे.
कुशल परेरा का वनडे करियर
कुशल परेरा ने श्रीलंका की तरफ से 101 वनडे, 22 टेस्ट और 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्हें दिमुथ करुणारत्ने की जगह कप्तान बनाया गया है.
नवनियुक्त कप्तान कुशल परेरा ने 101 वनडे की 96 पारियों में 5 शतक और 14 अर्धशतक के साथ 2825 रन बनाए हैं. उन्होंने 22 टेस्ट की 41 पारियों में 2 शतक और 7 अर्धशतक के साथ 1177 रन बनाए हैं. परेरा ने 46 टी 20 में 1293 रन भी बनाये हैं.
ये भी पढ़ें- 2007 टी 20 विश्वकप के हीरो के सिर से उठा पिता का साया, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
कुशल परेरा श्रीलंका के बेहतरीन युवा बल्लेबाज हैं और उन्हें 2023 के वनडे विश्वकप को ध्यान में रखते हुए लंका की कप्तानी सौंपी गई है.
कुशल मेंडिस वनडे के उपकप्तान
26 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज कुशल मेंडिस को वनडे का उपकप्तान बनाया गया है. उन्होंने 76 वनडे में 2 शतक 17 अर्धशतक के साथ 31 की औसत ने 2167 रन बनाए हैं. कुशल मेंडिस ने 47 टेस्ट मैच भी खेले हैं और 7 शतक 11 अर्धशतक के साथ 3022 रन बनाए हैं.
कुशल मेंडिस और कुशल परेरा को श्रीलंका क्रिकेट का भविष्य माना जाता है. मेंडिस ने 26 टी 20 में 19 की औसत से 484 रन बनाए हैं.
आपको बता दें कि चयनकर्ताओं ने टी 20 के कप्तान पर अभी कोई राय व्यक्त नहीं की है, इसका मतलब है कि फिलहाल दासुन शनाका टी 20 की कप्तानी संभालते रहेंगे जबकि टेस्ट के कप्तान करुणारत्ने ही रहेंगे. उनका टेस्ट में शानदार प्रदर्शन रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे टीम से थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल और करुणारत्ने को बाहर कर दिया गया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.