रमीज राजा बोले- 'न्यूजीलैंड चाहे जितना गिड़गिड़ाए, अब उससे नहीं खेलेंगे मैच'

ब्लैक कैप्स ने सुरक्षा खतरों का हवाला देते हुए 17 सितंबर को पहला एकदिवसीय मैच खेले जाने से कुछ मिनट पहले अपने दौरे को रद्द करने का फैसला लिया था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 8, 2021, 08:11 PM IST
  • न्यूजीलैंड ने पहले रद्द कर दिया था दौरा
  • पीसीबी में असमंजस की स्थिति
रमीज राजा बोले- 'न्यूजीलैंड चाहे जितना गिड़गिड़ाए, अब उससे नहीं खेलेंगे मैच'

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) अब पाकिस्तान के दौरे को दोबारा शेड्यूल करना चाहता है. 

न्यूजीलैंड ने पहले रद्द कर दिया था दौरा

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 11 सितंबर को यहां तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने पहुंची थी. हालांकि, ब्लैक कैप्स ने सुरक्षा खतरों का हवाला देते हुए 17 सितंबर को पहला एकदिवसीय मैच खेले जाने से कुछ मिनट पहले अपने दौरे को रद्द करने का फैसला लिया था.

एक रिपोर्ट के अनुसार राजा ने गुरुवार को सिनेट स्टेंडिंग समिति को इंटर प्रोविंसियल कॉर्डिनेशन को जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तान के दबाव के बाद एनजेडसी दौरे का दोबार से शेड्यूल करना चाह रहा था.

पीसीबी में असमंजस की स्थिति 

लेकिन समिति के अध्यक्ष रजा रब्बानी ने कहा कि पीसीबी प्रमुख को न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे को ठुकरा देना चाहिए. क्या होगा अगर हम न्यूजीलैंड दौरे की अनुमति नहीं देते हैं?

इस पर राजा ने जवाब दिया, हमें उनके साथ रहना है. लेकिन हम उन्हें नहीं बता सकते हैं कि पाकिस्तान 2022 में किस समय दौरे के लिए समय निकाल सकता है और अगर न्यूजीलैंड हमारी परिस्थितियों के अनुसार खेलने के लिए तैयार होता, तो हमें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.

क्रिस गेल ने इस घटनाक्रम के बाद पाकिस्तान का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था कि वह पाकिस्तान की यात्रा करने को तैयार हैं. उनके इस ट्वीट ने फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 

ये भी पढ़ें- RCB vs DC: टॉस हारते ही टूट जाएगा विराट कोहली का सपना, बिगड़ेगा IPL जीतने का गणित

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से तुरंत पहले अचानक श्रृंखला रद्द करने का फैसला किया जिसके लिये उन्होंने गंभीर सुरक्षा खतरे का हवाला दिया.

न तो न्यूजीलैंड बोर्ड और न ही उनकी सरकार ने पाकिस्तान सरकार, सुरक्षा अधिकारियों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस खतरे की जानकारी साझा की थी. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़