आरपी सिंह का भारतीय बल्लेबाज पर निशाना, कहा- आखिरी तक खेलकर सिर्फ बनाता है 60 रन

उन्होंने बताया कि कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो पारी की शुरुआत तो करते हैं और आखिर तक बल्लेबाजी भी करते हैं लेकिन 60 रन बनाकर रह जाते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 7, 2022, 04:20 PM IST
  • स्लो स्टार्ट करते हैं केएल राहुल- आरपी सिंह
  • आरपी मनीष पांडे को भी लताड़ा
आरपी सिंह का भारतीय बल्लेबाज पर निशाना, कहा- आखिरी तक खेलकर सिर्फ बनाता है 60 रन

नई दिल्ली: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह ने टीम इंडिया के कई बल्लेबाजों पर खुलकर राय व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो पारी की शुरुआत तो करते हैं और आखिर तक बल्लेबाजी भी करते हैं लेकिन 60 रन बनाकर रह जाते हैं. यदि कोई ऐसा करता है तो वो टीम के साथ अन्याय करता है.

स्लो स्टार्ट करते हैं केएल राहुल- आरपी सिंह

आरपी सिंह ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत के कप्तान बनाये गए केएल राहुल की बल्लेबाजी पर कहा कि केएल राहुल ऐसे बल्लेबाज हैं जो पहले तो स्लो खेलते हैं लेकिन बाद में अपनी पारी को तेजी से आगे बढ़ाते हैं.  जबकि दूसरी तरफ मनीष पांडे ऐसा नहीं कर पाते हैं.

आरपी सिंह के मुताबिक केएल राहुल को पता है कि पारी कैसे बनाई जाती है. जबकि दूसरे बल्लेबाजों के अंदर इस गेम अवेयरनेस की कमी है. केएल राहुल अगर पहले धीमे खेले तो बाद में उसे वो कवर करना जानते हैं.

आरपी मनीष पांडे को भी लताड़ा

केएल राहुल की बल्लेबाजी पर बात करते करते उन्होंने मनीष पांडे को लताड़ लगाई. आरपी सिंह ने कहा कि अगर वो 25 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हो जाते हैं तब हम कहेंगे कि उन्होंने मनीष पांडे की तरह खेला.  

केएल राहुल पहले क्रीज पर टिकते हैं और फिर उन्हें मालूम होता है कि कब तेजी से रन बनाना है. दरअसल मनीष पांडे कई बार छोटी पारी को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. इस वजह से उन्हें टीम इंडिया से अपनी जगह गंवानी पड़ी. 

आपको बता दें कि केएल राहुल पर कई बार सेल्फिश क्रिकेट खेलने के आरोप लग चुके हैं. उनकी पारियों का लाभ टीम की जीत में बहुत कम होता है क्योंकि वो अहम मौकों पर बड़ी पारी खेलने के बावजूद मैच फिनिश नहीं कर पाते. लिहाजा उन्हें पंजाब किंग्स ने आईपीएल टीम से बाहर कर दिया था. 

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के खिलाड़ी का छलका दर्द, कहा- 'जब सबने हाथ हटा लिया तब हार्दिक पांड्या ने दिया सहारा'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़