एक साथ प्लेइंग 11 में खेल सकते हैं कार्तिक और पंत, गावस्कर ने निकाली शानदार तरकीब

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम रविवार को अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. टीम इंडिया के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पंत और कार्तिक विकल्प हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 20, 2022, 05:54 PM IST
  • पांड्या की मदद से प्लेइंग 11 में आ सकते हैं पंत
  • हार्दिक पांड्या निभाएं 5वें गेंदबाज की भूमिका
एक साथ प्लेइंग 11 में खेल सकते हैं कार्तिक और पंत, गावस्कर ने निकाली शानदार तरकीब

मुंबई: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्डकप में अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में करना है. रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ लगातार फाइनल प्लेइंग 11 तैयार करने पर मंथन कर रहे हैं. 

पांड्या की मदद से प्लेइंग 11 में आ सकते हैं पंत

भारत के पूर्व कप्तान और महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम मैनेजमेंट को अहम सुझाव दिया है. गावस्कर का मानना है कि आगामी टी20 विश्व कप में अगर हार्दिक पंड्या को भारत पांचवां गेंदबाजी विकल्प बनाता है तो दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को अंतिम एकादश में खिला सकता है. 

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम रविवार को अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. टीम इंडिया के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पंत और कार्तिक विकल्प हैं. भारतीय टीम प्रबंधन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम संयोजन पर विचार कर रहा होगा और ऐसे में 73 साल के पूर्व महान बल्लेबाज गावस्कर का मानना है कि दोनों को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है. 

हार्दिक पांड्या निभाएं 5वें गेंदबाज की भूमिका

गावस्कर ने एक शो में कहा कि अगर वे छह गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करते हैं और हार्दिक पांड्या छठा गेंदबाज होता है तो फिर पंत को शायद टीम में जगह नहीं मिले. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अगर वे हादिक पंड्या को पांचवें गेंदबाज के रूप में उतारने का फैसला करते हैं तो ऋषभ पंत के पास छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका होगा और कार्तिक सातवें नंबर पर आ सकता है जिसके बाद चार गेंदबाज उतरेंगे. ऐसा हो सकता है, लेकिन इसके लिए हमें इंतजार करना होगा.’’ 

गावस्कर ने कहा, ‘‘वे निश्चित तौर पर टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल करना चाहेंगे जो इतनी अच्छी फॉर्म में है. कभी-कभी आप अपने आप से पूछ सकते हैं कि ऋषभ पंत को कितने ओवर खेलने को मिलेंगे?’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या उन्हें तीन या चार ओवर खेलने को मिलेंगे? तीन या चार ओवर, क्या कार्तिक या ऋषभ बल्लेबाज हैं? ये सभी हालात हैं जिन पर उन्हें गौर करना है और फैसला करना है.’’ गावस्कर ने पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के संदर्भ में कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में देखकर लगा कि उन्होंने पूर्ण फिटनेस हासिल कर ली है.

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार का PCB को करारा जवाब, कहा- 'आतंक के साए में क्रिकेट नहीं, गृह मंत्रालय करेगा आखिरी फैसला'

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़