T20 World Cup 2022: जानें कैसे देख सकते हैं फ्री में लाइव मैच, भारतीय समय के हिसाब से शेड्यूल, वेन्यू और हर बात

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रही टी20 विश्वकप के 8वें एडिशन से जुड़ी हर बात और मैच का प्रसारण कैसे फ्री में देखें इसे जानने के लिये इस खबर को पढ़ें.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 17, 2022, 07:45 AM IST
  • कितनी टीमें और किन मैदानों पर होंगे मैच
  • जानें कब और कहां देख सकते हैं फ्री में लाइव मैच
T20 World Cup 2022: जानें कैसे देख सकते हैं फ्री में लाइव मैच, भारतीय समय के हिसाब से शेड्यूल, वेन्यू और हर बात

T20 World Cup 2022 - All you need to know: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्वकप के 8वें एडिशन का आगाज हो गया है और इस बार खिताब की भिड़ंत के लिये 16 टीमें हिस्सा लेने पहुंची है. आईसीसी ने लगभग 3 साल बाद वैश्विक क्रिकेट में खिलाड़ियों को राहत भरी खबर देते हुए फैसला सुनाया है कि अगर टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो जाता है तो उसके हिस्सा लेने या नहीं लेने का फैसला पूरी तरह से टीम के मेडिकल स्टाफ पर निर्भर रहेगा. इसको लेकर खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भी जाने की जरूरत नहीं है. ऐसे में खिलाड़ियों को सिर्फ अपने कमरे तक बंद रहने पर मजबूर नहीं होना पड़ेगा.

वहीं पर टूर्नामेंट के पहले दिन ही नामिबिया की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका की टीम को 55 रनों से हरा दिया, जिसके बाद वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीम के भारतीय ग्रुप में क्वालिफाई करने के मौके बढ़ गये हैं. इस वैश्विक टूर्नामेंट से जुड़ी हर जानकारी आप यहां पर देख सकते हैं.

 
कितनी टीमें और किन मैदानों पर होंगे मैच

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जाने वाले इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट का आगाज नामिबिया के खिलाफ 16 अक्टूबर को खेले गये मैच के साथ हुआ तो वहीं पर टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 नवंबर 2022 को मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले जाएंगे जिनके आयोजन के लिये 7 मैदान (एडिलेड, ब्रिस्ब्रेन, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ, सिडनी, गिलोंग) चुने गये हैं. 

टूर्नामेंट का आयोजन 2 राउंड में होना है जिसके पहले राउंड में 8 टीमें (श्रीलंका, नामीबिया, यूऐई, नीदरलैंड, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे, आयरलैंड) खेलती नजर आयेंगी और यहां से क्वालिफाई होकर 4 टीमें दूसरे दौर में पहुंचेंगी. दूसरे राउंड में 8 टीमें (न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, और साउथ अफ्रीका) पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं और इन 4 टीमों के साथ सुपर-12 खेला जाएगा.

 
भारतीय समयानुसार टी20 विश्वकप का पूरा शेड्यूल
 






मैच

तारीख

दिन

समय

मैच

स्टेडियम

1

16 अक्टूबर 2022

रविवार

सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर

श्रीलंका vs नामीबिया

सिमोंड्स स्टेडियम, ज़िलॉन्ग

2

16 अक्टूबर 2022

रविवार

दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर

यूनाइटेड अरब अमीरात vs नीदरलैंड

सिमोंड्स स्टेडियम, ज़िलॉन्ग

3

17 अक्टूबर 2022

सोमवार

सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर

वेस्टइंडीज vs स्कॉटलैंड

बेलेरिव ओवल, होबार्ट

4

17 अक्टूबर 2022

सोमवार

दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर

जिम्बाब्वे vs आयरलैंड

बेलेरिव ओवल, होबार्ट

5

18 अक्टूबर 2022

मंगलवार

सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर

नामीबिया vs नीदरलैंड

सिमोंड्स स्टेडियम, ज़िलॉन्ग

6

18 अक्टूबर 2022

मंगलवार

दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर

श्रीलंका vs यूनाइटेड अरब अमीरात

सिमोंड्स स्टेडियम, ज़िलॉन्ग

7

19 अक्टूबर 2022

बुधवार

सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर

स्कॉटलैंड vs आयरलैंड

बेलेरिव ओवल, होबार्ट

8

19 अक्टूबर 2022

बुधवार

दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर

वेस्टइंडीज vs जिम्बाब्वे

बेलेरिव ओवल, होबार्ट

9

20 अक्टूबर 2022

बृहस्पतिवार

सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर

श्रीलंका vs नीदरलैंड

सिमोंड्स स्टेडियम, ज़िलॉन्ग

10

20 अक्टूबर 2022

बृहस्पतिवार

दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर

नामीबिया vs यूनाइटेड अरब अमीरात

सिमोंड्स स्टेडियम, ज़िलॉन्ग

11

21 अक्टूबर 2022

शुक्रवार

सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर

वेस्टइंडीज vs आयरलैंड

बेलेरिव ओवल, होबार्ट

12

21 अक्टूबर 2022

शुक्रवार

दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर

स्कॉटलैंड vs जिम्बाब्वे

बेलेरिव ओवल, होबार्ट

13

22 अक्टूबर 2022

शनिवार

दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर

न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

14

22 अक्टूबर 2022

शनिवार

शाम 4 बजकर 30 मिनट पर

इंग्लैंड vs अफगानिस्तान

पर्थ स्टेडियम, पर्थ

15

23 अक्टूबर 2022

रविवार

सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर

ए1 vs बी2

बेलेरिव ओवल, होबार्ट

16

23 अक्टूबर 2022

रविवार

दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर

भारत vs पाकिस्तान

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

17

24 अक्टूबर 2022

सोमवार

सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर

बांग्लादेश vs ए2

बेलेरिव ओवल, होबार्ट

18

24 अक्टूबर 2022

सोमवार

दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर

साउथ अफ्रीका vs बी1

बेलेरिव ओवल, होबार्ट

19

25 अक्टूबर 2022

मंगलवार

शाम 4 बजकर 30 मिनट पर

ऑस्ट्रेलिया vs ए1

पर्थ स्टेडियम, पर्थ

20

26 अक्टूबर 2022

बुधवार

सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर

इंग्लैंड vs बी2

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

21

26 अक्टूबर 2022

बुधवार

दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर

नूज़ीलैण्ड vs अफगानिस्तान

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

22

27 अक्टूबर 2022

बृहस्पतिवार

सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर

साउथ अफ्रीका vs बांग्लादेश

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

23

27 अक्टूबर 2022

बृहस्पतिवार

दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर

भारत vs ए2

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

24

27 अक्टूबर 2022

बृहस्पतिवार

शाम 4 बजकर 30 मिनट पर

पाकिस्तान vs बी1

पर्थ स्टेडियम, पर्थ

25

28 अक्टूबर 2022

शुक्रवार

सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर

अफगानिस्तान vs बी2

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

26

28 अक्टूबर 2022

शुक्रवार

दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर

इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

27

29 अक्टूबर 2022

शनिवार

दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर

नूज़ीलैण्ड vs ए1

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

28

30 अक्टूबर 2022

रविवार

सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर

बांग्लादेश vs बी1

द गाबा, ब्रिस्बेन

29

30 अक्टूबर 2022

रविवार

दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर

पाकिस्तान vs ए2

पर्थ स्टेडियम, पर्थ

30

30 अक्टूबर 2022

रविवार

शाम 4 बजकर 30 मिनट पर

भारत vs साउथ अफ्रीका

पर्थ स्टेडियम, पर्थ

31

31 अक्टूबर 2022

सोमवार

दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर

ऑस्ट्रेलिया vs बी2

द गाबा, ब्रिस्बेन

32

1 नवंबर 2022

मंगलवार

सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर

अफगानिस्तान vs ए1

द गाबा, ब्रिस्बेन

33

1 नवंबर 2022

मंगलवार

दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर

इंग्लैंड vs नूज़ीलैण्ड

द गाबा, ब्रिस्बेन

34

2 नवंबर 2022

बुधवार

सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर

बी1 vs ए2

एडिलेड ओवल, एडिलेड

35

2 नवंबर 2022

बुधवार

दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर

भारत vs बांग्लादेश

एडिलेड ओवल, एडिलेड

36

3 नवंबर 2022

बृहस्पतिवार

दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर

पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

37

4 नवंबर 2022

शुक्रवार

सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर

नूज़ीलैण्ड vs बी2

एडिलेड ओवल, एडिलेड

38

4 नवंबर 2022

शुक्रवार

दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर

ऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तान

एडिलेड ओवल, एडिलेड

39

5 नवंबर 2022

शनिवार

दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर

इंग्लैंड vs ए1

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

40

6 नवंबर 2022

रविवार

सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर

साउथ अफ्रीका vs ए2

एडिलेड ओवल, एडिलेड

41

6 नवंबर 2022

रविवार

सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर

पाकिस्तान vs बांग्लादेश

एडिलेड ओवल, एडिलेड

42

6 नवंबर 2022

रविवार

दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर

भारत vs बी1

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

43

9 नवंबर 2022

बुधवार

दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर

पहला सेमीफाइनल

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

44

10 नवंबर 2022

बृहस्पतिवार

दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर

दूसरा सेमीफाइनल

एडिलेड ओवल, एडिलेड

45

13 नवंबर 2022

रविवार

दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर

टी-20 वर्ल्डकप फाइनल मैच

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

 
कहां पर देख सकते हैं फ्री में लाइव मैच
 
भारत में सभी मैचों का प्रसारण आप स्टार स्पोर्टस के नेटवर्क पर देख सकते हैं तो वहीं पर डिज्नी हॉटस्टार की एप पर सभी मैचों का अपनी-अपनी भाषा में सीधा प्रसारण भी किया जाएगा. इनके अलावा दूरदर्शन पर भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मैच और फाइनल मैच का भी प्रसारण किया जाएगा और जिन दर्शकों के पास हॉटस्टार का सबस्क्रिप्शन नहीं है वो यहां पर इसे लाइव फ्री में देख सकते हैं.
 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़