T20 World Cup: अब तक सिर्फ 9 ही खिलाड़ियों ने ठोका है शतक, एक भारतीय भी शामिल, जानें सबसे रोचक रिकॉर्ड और आंकड़े

T20 world Cup Records: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्वकप 2022 के बीच आइये एक नजर इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे रोमांचक रिकॉर्ड और आंकड़ों पर डालते हैं-

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 18, 2022, 12:22 PM IST
  • अब तक सिर्फ 9 ही खिलाड़ियों ने ठोका शतक
  • धोनी के नाम है सबसे बड़ा रिकॉर्ड
T20 World Cup: अब तक सिर्फ 9 ही खिलाड़ियों ने ठोका है शतक, एक भारतीय भी शामिल, जानें सबसे रोचक रिकॉर्ड और आंकड़े

T20 world Cup Records: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्वकप के 8वें एडिशन का आगाज हो चुका है जिसमें 16 टीमें खिताब जीतने के सपने के साथ भिड़ती नजर आएंगी. ऐसे में फैन्स को एक बार फिर से नये-नये कीर्तिमान बनाते हुए और इतिहास रचते हुए देखा जा सकता है. टी20 विश्वकप के इतिहास में अब तक कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हुए देखे जा चुके हैं. 

टी20 प्रारूप में अगर कोई खिलाड़ी अर्धशतक भी लगा देता है तो उसकी टीम जीत की दहलीज पर पहुंच जाती है और ऐसे में किसी बैटर से शतक आ जाये तो वो अपने आप में बड़ा कीर्तिमान लगता है. टी20 प्रारूप में शतक का आना काफी आम हो गया है लेकिन आपका यह जानकर हैरानी होगी कि टी20 विश्वकप के इतिहास में अब तक सिर्फ 9 ही खिलाड़ियों ने शतक लगाने का कारनामा किया है.

अब तक सिर्फ 9 ही खिलाड़ियों ने ठोका शतक

टी20 विश्वकप के इतिहास में सबसे पहला शतक क्रिस गेल के बल्ले से आया था जबकि सबसे आखिरी शतक इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने लगाया था. इस लिस्ट में भारत के बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना का नाम भी शामिल है जो कि इसमें शुमार होने वाले इकलौते भारतीय हैं. सुरेश रैना ने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह शतकीय पारी खेली थी. यहां पर देखें लिस्ट- 

धोनी के नाम है सबसे बड़ा रिकॉर्ड

महेंद्र सिंह धोनी के नाम बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा 32 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का रिकॉर्ड है. एबी डिविलियर्स के नाम सबसे ज्यादा 23 कैच लपकने का रिकॉर्ड है. टी20 विश्व कप में दो शतक सिर्फ क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा आंकड़ा छुआ था. महेला जयवर्धने ने टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा 1016 रन बनाये हैं. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने टी20 विश्व कप में सर्वाधिक 41 विकेट लिये हैं.

इसे भी पढ़ें- वनडे विश्वकप के लिये ऑस्ट्रेलिया ने चुना टीम का नया कप्तान, वार्नर-स्मिथ नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को थमाई कमान

 Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़