विराट कोहली की वजह से ही मेरा करियर, इस भारतीय गेंदबाज ने कैप्टन के बारे में किए कई खुलासे

सिराज ने कप्तान कोहली का जिक्र करते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक टेस्ट मैच के बाद कोहली इंडिया वापस लौट आए थे, लेकिन फोन पर मुझसे संपर्क में थे और मेरा हौसला अफजाई करते रहे. उनकी बातों से मुझे बहुत हिम्मत मिली. उन्होंने आईपीएल के दौरान भी मुझे प्रोत्साहित किया. बता दें कि सिराज कोहली के साथ ही आरसीबी का हिस्सा हैं.    

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 12, 2021, 06:16 PM IST
  • अगले महीने इंग्लैंड रवाना होगी भारतीय क्रिकेट टीम
  • इंग्लैंड में होगा टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबला
विराट कोहली की वजह से ही मेरा करियर, इस भारतीय गेंदबाज ने कैप्टन के बारे में किए कई खुलासे

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और मोहम्मद सिराज ने अपनी सफलता का श्रेय कप्तान विराट कोहली को दिया है. सिराज ने कहा कि वे आज जो कुछ भी हैं, उसमें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का बड़ा योगदान है. कोहली की ही वजह से वह अपना बेस्ट दे पा रहे हैं.

सिराज ने खुलासा करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मुझे पिता की मौत की सूचना मिली. मैं पूरी तरह से टूट गया था. मैं होटल के कमरे में रो रहा था. उस समय विराट ने आकर मुझे संभाला और मुझे हिम्मत दी. उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा कि सब ठीक हो जाएगा. हम सभी तुम्हारे साथ हैं.

लगातार मेरे संपर्क में थे कोहली
सिराज ने कप्तान कोहली का जिक्र करते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक टेस्ट मैच के बाद कोहली इंडिया वापस लौट आए थे, लेकिन फोन पर मुझसे संपर्क में थे और मेरा हौसला अफजाई करते रहे. उनकी बातों से मुझे बहुत हिम्मत मिली.

उन्होंने आईपीएल के दौरान भी मुझे प्रोत्साहित किया. बता दें कि सिराज कोहली के साथ ही आरसीबी का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़िएः 2007 टी 20 विश्वकप के हीरो के सिर से उठा पिता का साया, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 मैचों में 13 विकेट लिए थे
सिराज ने पिता की मौत के बाद भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रुकने का फैसला किया था. सिराज को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी तीन मैचों में उमेश और शमी के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने तीन टेस्टों में 13 विकेट लिए थे और अपनी पहचान यॉर्कर स्पेशलिस्ट के रूप में बनाई. इस दौरे पर सिराज ने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया था.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम में शामिल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में लिए सिराज को टीम में जगह दी गई है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून के बीच साउथैम्पटन शहर के द एजीस बाउल में खेला जाना है. जबकि अगस्त- सितंबर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज है. भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद इंग्लैंड में रुक कर सीरीज की तैयारी करेगी.

यह भी पढिए: न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, चैंपियनशिप फाइनल के बाद क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़