नई दिल्लीः 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल पर बड़ी सौगात मिलने वाली है. एक बार फिर से महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में इजाफा होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार कर्मचारियों के डीए (DA Hike) में 2 या 3 प्रतिशत का इजाफा कर सकती है. इससे कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा होगा.
कितने प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के दिसंबर के आंकड़े आने के बाद साफ हो जाएगा कि कर्मचारियों के डीए में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. अभी अक्टूबर तक के आंकड़े आ चुके हैं. अब नवंबर और दिसंबर के आंकडे़ आने हैं, जो जनवरी के अंत तक आएंगे.
अभी 31 फीसदी मिल रहा डीए
इससे पहले दिवाली के मौके पर केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया गया था. कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया गया था. इसे जुलाई 2021 से लागू किया गया था. अब जनवरी 2022 में डीए में इजाफे का संकेत मिल रहा है.
विशेषज्ञों का कहना है कि AICPI के मौजूदा आंकड़ों को देखें तो डीए का 2 प्रतिशत बढ़ना पक्का है, लेकिन नवंबर में यह आंकड़ा बढ़ता है तो इसमें 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी हो सकती है. अगर नवंबर में AICPI में गिरावट आती है तो डीए 3 प्रतिशत तक नहीं बढ़ेगा.
2 प्रतिशत DA बढ़ने पर कितने रुपये बढ़ेंगे
अभी 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है. ऐसे में 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को महंगाई भत्ते के रूप में 5,580 रुपये मिल रहे हैं.
अगर नवंबर के AICPI आंकड़ों में गिरावट होती है और डीए 2 प्रतिशत बढ़ता है तो 18 हजार रुपये की बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को 33 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से 5,940 रुपये मिलेंगे. यानी डीए में प्रतिमाह 360 रुपये का इजाफा होगा. वहीं, सालाना 4,320 रुपये का इजाफा डीए में होगा.
यह भी पढ़िएः New Rules from 1 January: ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, पोस्ट ऑफिस में भी ज्यादा चार्ज देना होगा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.