Aadhaar Card: जानिए क्या होता है EAadhaar की पीडीएफ फाइल का 8 डिजिट पासवर्ड

आधार कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है. UIDAI लोगों को EAadhaar की सुविधा भी प्रदान करता है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 7, 2021, 12:36 PM IST
  • वैध आईडी प्रूफ है EAadhaar
  • जानिए किन बातों का रखना होगा ध्यान
Aadhaar Card: जानिए क्या होता है EAadhaar की पीडीएफ फाइल का 8 डिजिट पासवर्ड

नई दिल्ली: आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है. आधार कार्ड नंबर की सहायता से आप बहुत सी सरकारी योजनाओं से जुड़ सकते हैं. कई बार ऐसे मौके आते हैं, जब आपको किसी वैध आईडी प्रूफ की आवश्यकता होती है और कोई दस्तावेज उस समय आपके पास उपलब्ध नहीं होता है. ऐसी स्थिति में EAadhaar आपके लिए बहुत सहायक साबित हो सकता है. EAadhaar एक वैध आईडी प्रूफ है. यह EAadhaar 8 डिजिट पासवर्ड से प्रोटेक्टेड होता है.   

क्या होता है यह 8 डिजिट पासवर्ड
UIDAI की वेबसाइट से EAadhaar की पीडीएफ फाइल डाउनलोड की जा सकती है. इसके अनुचित प्रयोग को रोकने के लिए UIDAI इसकी पीडीएफ फाइल पर 8 डिजिट पासवर्ड का सुरक्षा कवच प्रदान करता है. यह 8 डिजिट पासवर्ड हर व्यक्ति के EAadhaar के लिए अलग-अलग होता है. अपना EAadhaar खोलने के लिए आपको अपने नाम के शुरूआती चार अक्षर और जन्म के वर्ष को पासवर्ड के रूप में डालना होगा. इस बात का ध्यान रखें कि पासवर्ड में नाम के शुरूआती चार अक्षर कैपिटल लेटर्स में लिखे जाएंगे. 

उदाहरण के लिए यदि आपका नाम Vineet Kumar है और आपकी जन्मतिथि 1 जनवरी, 1994 है, तो आपके EAadhaar की पीडीएफ फाइल का पासवर्ड VINE1994 होगा. 

यह भी पढ़िए: Central Railway Vacancy: 2,500 से अधिक पदों पर मौका, बिना परीक्षा के होगा चयन

अब घर बैठे बनवाएं PVC आधार कार्ड
UIDAI ने अक्टूबर, 2020 में आधार कार्ड  का नया रूप जारी किया है. अब आप आधार कार्ड को एक PVC कार्ड के रूप में भी प्राप्त कर सकते हैं. यह PVC कार्ड एक एटीएम कार्ड की तरह दिखता है. जिसका रख-रखाव बहुत आसान है. यह PVC कार्ड आसानी से आपकी जेब में भी आ जाता है.  PVC आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए आपको इन सामान्य steps को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट में ‘My Aadhaar’ के सेक्शन पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपको 'Order Aadhaar PVC Card’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर, वर्चुअल आईडी नंबर अथवा आधार एनरोलमेंट नंबर डालना होगा.

  • इसके बाद आपको एक सिक्योरिटी कैप्चा डालना होगा.

  • इसके बाद एक OTP जेनेरेट होगा, जिसे भरने के बाद आपको 'सबमिट' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपके PVC आधार कार्ड का प्रीव्यू आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पेमेंट सेक्शन खुल जाएगा.

  • आपको यहां 50 रुपये का सामान्य शुल्क जमा करना होगा.

  • पेमेंट करते ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.

  • कुछ दिनों के भीतर यह PVC आधार कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर पहुंचा दिया जाएगा.

यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: लाभार्थियों के पास सालाना 36,000 रुपये पाने का मौका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़