नई दिल्ली: Railway Recruitment Board, मध्य रेलवे ने 2,500 से अधिक अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन जारी किए हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 6 फरवरी, 2021 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च, 2021 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पदों का विवरण
Central Railway ने मुंबई, नागपुर, सोलापुर और पुणे जैसे स्थानों पर विभिन्न पदों के लिए आवेदन जारी किए हैं.
मुंबई
कैरिज और वैगन (कोचिंग) वाडी बंडर- 258
मुंबई कल्याण डीजल शेड- 53
कुर्ला डीजल शेड- 60
सीनियर डीईई (टीआरएस) कुर्ला- 192
सीनियर डीईई (टीआरएस)कल्याण-179
परेल वर्कशॉप- 418
माटुंगा वर्कशॉप- 547
एस एंड टी वर्कशॉप, बाइकुला- 60
भुसावल
कैरिज और वैगन डिपो- 122
इलेक्ट्रिक लोको शेड, भुसावल- 80
इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव वर्कशॉप- 118
मनमाड़ वर्कशॉप- 51
टीएमडब्ल्यू नासिक रोड- 49
यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: लाभार्थियों के पास सालाना 36,000 रुपये पाने का मौका
पुणे
कैरिज और वैगन डिपो-
डीजल लोको शेड-
नागपुर
इलेक्ट्रिक लोको शेड- 48
अजनी कैरिज और वैगन डिपो- 66
सोलापुर
कैरिज और वैगन डिपो- 58
कुर्दुवाड़ी वर्कशॉप- 21
यह भी पढ़िए: Rose Day पर लाल गुलाब देने से बचें ये दो राशियों के लोग
शैक्षणिक योग्यता
इन रिक्त पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास ट्रेड से जुडी हुई टेक्निकल डिग्री होना अनिवार्य है. शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
इन रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी 5 मार्च, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़िए: परिवर्तन रैली से नड्डा का प्रहार : ममता 'दीदी' का किसानों से 9800 करोड़ का धोखा ?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.