कोरोना को मात देने के लिए बाबा रामदेव ने लांच कर दी दवा

योग गुरु बाबा रामदेव और उनके पतंजलि संस्थान ने कोरोना को हराने की आयुर्वेदिक दवा तलाश कर ली है. मंगलवार को 'कोरोनिल' नाम की इस दवा की औपचारिक लांचिंग हो गई.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 23, 2020, 03:16 PM IST
    • बाबा रामदेव लाए हैं कोरोना की आयुर्वेदिक दवा
    • हरिद्वार में कोरोनिल दवा की लांचिंग की गई
कोरोना को मात देने के लिए बाबा रामदेव ने लांच कर दी दवा

हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के पतंजलि (Patanjali)योग संस्थान में कोरोना वायरस के इलाज के लिए कोरोनिल(Divya Coronil Tablet) लांच कर दी गई. बाबा का दावा है कि यह दवा कोरोना के मरीजों पर 100 फीसदी कारगर साबित हुई है. 
 
कोरोनिल की होगी होम डिलीवरी
बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि ने होम डिलीवरी के जरिए कोरोनिल(coronil) दवा को मरीजों तक पहुंचाने का फैसला किया है. इसके लिए पतंजलि कोरोनिल ऑनलाइन नाम के एक ऐप की शुरुआत की गई है. जिसके जरिए दवा के लिए ऑर्डर दिया जा सकता है. कोरोना के इलाज के लिए पतंजलि ने कोरोनिल किट (Coronil Kit) भी लॉन्च किया. इसकी कीमत 545 रुपए है. 
पतंजलि संस्थान के सीईओ बालकृष्ण ने कोरोनिल के लांच के समय दावा किया कि इसके सेवन से कोरोना की बीमारी 7 से 14 दिनों में ठीक हो जाएगी.

  

 

दवा का पूरा वैज्ञानिक विवरण दिया गया
पतंजलि संस्थान द्वारा कोरोनिल दवा के बारे में दी गई जानकारी में बताया गया है कि इस दवा के बारे में रिसर्च करने का कार्य कई संस्थानों ने संयुक्त रूप से किया है. जिसमें पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट (PRI), हरिद्वार एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (NIMS), जयपुर भी शामिल थे. कोरोनिल को दिव्य फार्मेसी, हरिद्वार और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार ने विकसित किया है.
कोरोनिक के लांच के समय दवा का पूरा वैज्ञानिक विवरण पेश किया गया है. इस कोरोनिल दवा में अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी, श्वसारि रस और अणु तेल सम्मिलित है.

इस दवा के बारे में हुई शोध अमेरिका के बायोमेडिसिन फार्माकोथेरेपी इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित की जा चुकी है. 

ये भी पढ़ें--पतंजलि का दावा - बना ली कोरोना की दवा

ये भी पढ़ें--पेट के कीड़े मारने की दवा से होगा कोरोना का खात्मा!

 

ट्रेंडिंग न्यूज़