दबे पांव छाती पर वार करता है साइलेंट हार्ट अटैक, बेहद नॉर्मल हैं इसके लक्षण

Silent Heart Attack Symptoms: हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग करके घर पहुंचे एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक श्रेयस की तबियत में अब कुछ सुधार आया है. बता दें कि हार्ट अटैक अनहेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल समेत कई कारणों से आता है. वहीं कई लोगों को साइलेंट हार्ट अटैक भी आता है, जो काफी ज्यादा गंभीर हो सकता है.   

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Dec 15, 2023, 07:19 PM IST
  • माइल्ड होते हैं साइलेंट हार्ट अटैक के लक्षण
  • हार्ट अटैक से पहले सांस लेने में होती है दिक्कत
दबे पांव छाती पर वार करता है साइलेंट हार्ट अटैक, बेहद नॉर्मल हैं इसके लक्षण

नई दिल्ली: Silent Heart Attack Symptoms: हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग करके घर पहुंचे एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक श्रेयस की तबियत में अब कुछ सुधार आया है. बता दें कि हार्ट अटैक अनहेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल समेत कई कारणों से आता है. वहीं कई लोगों को साइलेंट हार्ट अटैक भी आता है, जो काफी ज्यादा गंभीर हो सकता है.   

साइलेंट हार्ट अटैक 
साइलेंट हार्ट अटैक वह स्थिति है, जिसमें हार्ट अटैक के लक्षण बेहद कम नजर आते हैं या फिर ये पता ही नहीं चल पाता है. ये इतने माइल्ड होते हैं कि व्यक्ति उसे इग्नोर कर देता है और उसकी जान चली जाती है. एक स्टडी के मुताबिक लगभग 45 प्रतिशत लोगों में हार्ट अटैक के कोई लक्षण नहीं होते हैं. साइलेंट हार्ट अटैक से बचने के लिए समय रहते इन लक्षणों को जरूर पहचानें.  

सांस लेने में परेशानी
साइलेंट हार्ट अटैक में व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत आती है और उसकी सांसे फूलने लगती है.     

थकान 
इस दौरान मरीज को एकसाथ कमजोरी और काफी थकान भी लगने लगती है, लेकिन वह इसे नजरअंदाज करने लगता है.  

कंधे और कमर में दर्द 
साइलेंट हार्ट अटैक आने से पहले मरीज को कंधे और कमर में भी तेज दर्द उठने लगता है.  

हाथ-पैर में दर्द 
कई लोगों को साइलेंट हार्ट अटैक से पहले बाएं हाथ-पैर में दर्द भी तेज दर्द होने लगता है.  

सीने में चुभन 
साइलेंट हार्ट अटैक आने से कुछ समय पहले व्यक्ति को छाती में दबाव भी महसूस होने लगता है.  

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें. 

ये भी पढे़ं- नाश्ते में पोहा खाने के हैं अनेक फायदे, डाइट में जरूर करें शामिल 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़