नई दिल्ली. देश की राष्ट्रवादी सरकार की योजनाएं जनहित को दृष्टि में रख कर तैयार की गई हैं. चाहे वह आयुष्मान भारत योजना हो, जनधन योजना हो, उज्ज्वला हो या वन नेशन वन राशन कार्ड योजना - हर योजना के माध्यम से जनता को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा है सरकार ने. इसलिए इससे पहले कि दी गई तारीख निकल जाये, आप 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' का लाभ उठाने के लिए लिंकिंग का काम करा लें
इस लिंकिंग का कारण ये है
राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का निर्णय जनता के हित को लक्ष्य में रख कर किया गया है. सरकार इस लिंकिंग के माध्यम से यह सुनिश्चित करना चाहती है कि देश के हर नागरिक के पास एक ही राशन कार्ड हो ताकि हर लाभार्थी तक इसकी सुविधा पहुंच सके.
जून में लागू हो जायेगी योजना
होगा बायोमेट्रिक सत्यापन का इस्तेमाल
इस योजना के अंतर्गत आधार अथवा बॉयोमैट्रिक सत्यापन से कार्ड धारकों की पहचान की जायेगी ताकि उनको इसकी सुविधाएं प्राप्त हो सकें. वैसे यह स्कीम कुछ राज्यों में प्रारम्भ भी की जा चुकी है. यदि आप भी सब्सिडी वाली राशन सामग्री खरीदना चाहते हैं तो शीघ्र ही अपने राशन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करा लीजिये.
लिंकिंग की प्रक्रिया ये है
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने जो प्रक्रिया इस लिंकिंग के लिए बताई है वह बहुत आसान है. आप परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड एवं राशन कार्ड की फोटोकॉपी करा लें साथ ही अपने बैंक से अपनी पासबुक की भी एक फोटोकॉपी निकाल लें. इन दस्तावेजों को अपने परिवार के मुखिया की एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ PDS यानी की राशन की दुकान पर जमा करा दें. वहां पर आपकी फिंगरप्रिंट आईडी का सत्यापन होगा जिसके बाद संबंधित विभाग तक जब आपके दस्तावेज पहुँच जाएंगे तो आपको फोन सन्देश या ईमेल के माधयम से सूचित कर दिया जाएगा. इसी तरह लिंकिंग के हो जाने के बाद भी आपको जानकारी दे दी जायेगी.
ये भी पढ़ें. काश, विश्नोई आखिरी गेंद राउंड दी विकेट न फेंकते: विश्वकप हार के 6 कारण