Holi Wishes 2022: करीबियों को ऐसे दें होली की बधाई, रिश्तों के रंग हो जाएंगे और गहरे

होली का रंग और गहरा तब हो जाता है जब उसमें अपनों का प्यार औ साथ खुल जाए. इस मौके पर आप भी अपने करीबियों को ये बताना न भूलें कि वह आपके लिए कितने खास हैं, और ये जताने के कि आप उन्हें कुछ इस अंदाज में ढेरों शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 17, 2022, 06:18 PM IST
  • होली पर ऐसे दें अपनों को शुभकामनाएं
  • होली का रंग इस तरह हो जाएगा दोगुना
Holi Wishes 2022: करीबियों को ऐसे दें होली की बधाई, रिश्तों के रंग हो जाएंगे और गहरे

नई दिल्ली: होली का त्योहार हिन्दू धर्म में बहुत खास माना जाता है. इस साल यह 17 और 18 मार्च को मनाई जा रही है. 17 गुरुवार को होलिका दहन के बाद 18 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी. होली के दिन लोग सारे गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे को रंगों के साथ गले भी लगा लेते हैं. वहीं, लोग ढेरों शुभकामनाओं भरे संदेश भी एक दूसरे को भेजते हैं.  

अगर आप भी इस असमंजस में हैं कि आप अपने दोस्तों और प्रियजनों को कैसे विश करें, तो इसके लिए हम आपकी थोड़ी सहायता कर सकते हैं. आप भी अपने करीबियों को इस अंदाज में होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

1. श्री राधा का रंग और गोपाल की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली.

2. आपके जीवन में हो रंगों की भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है मेरी ईश्वर से इस बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार.
होली की शुभकामनाएं!

3. मथुरा की खुशबू,
गोकल का हार,
वृन्दावन की सुगंध,
बरसाने का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.

4. होली का गुलाल हो,
रंगो की बहार हो,
गुंजिया की मिठास हो,
सबके दिलों में प्यार हो,
ऐसा होली का त्यौहार हो,
होली मुबारक हो.

5. दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है.

6. खा के गुजिया, पी के भंग,
लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग.

7. सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसीलिए ख़ास है होली.

8. लाल गुलाबी रंग है
झूम रहा संसार
सूरज की किरण
खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.

9. इस बार कुछ ऐसा रंग दे मोहे,
कि तू ही मेरा सब रंग हो जाए
और बाकी सब बेरंग
हैप्पी होली

10. रूठे यार को मनाना है, इस बार गिले शिकवे मिटाना है,
तो आ गया होली का त्योहार,
आओ गले मिलकर करें नई शुरुआत.
होली 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें- Happy Holi 2022: जानिए क्यों मनाई जाती है होली, हर सवाल का जवाब यहां मिलेगा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़