हरियाणा पुलिस में निकली बंपर भर्तियां, 12वीं पास करें अप्लाई

पुलिस विभाग में जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. हरियाणा पुलिस विभाग में बंपर भर्तियां जारी की गई है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 12, 2021, 06:29 PM IST
  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख- 11 जनवरी, 2021
    ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख- 10 फरवरी, 2021
हरियाणा पुलिस में निकली बंपर भर्तियां, 12वीं पास करें अप्लाई

नई दिल्ली: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां जारी की है. अगर आप इस जॉब में रुचि रखते हैं और जॉब से जुड़ी जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो 10 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कुल पदों की संख्या
विभाग ने कुल 7298 पदों के लिए आवेदन जारी किया है. पदों का विवरण इस प्रकार है- 
पुरुष कांस्टेबल (General duty) : 5500 पद
महिला कांस्टेबल (General duty) : 1100 पद
एचएपी-दुर्गा -1 के लिए महिला कांस्टेबल के 698 पद

.ये भी पढ़ें- भारतीय सेना में बिना एग्जाम दिए भर्तियां, जल्द करें आवेदन.

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास और 10वीं क्‍लास तक हिंदी या संस्कृत में से 1 विषय होना के साथ पास होना चाहिए.

आयु सीमा
कैंडिडेट की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 25 साल निर्धारित की गई है. उम्र की गणना 1 जनवरी 2021 के आधार पर होगी.

सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपए तक (Level 3 के मुताबिक) सैलेरी के रूप में दी जाएगी. सैलेरी उम्मीदवार के पद के हिसाब से मिलेगी.

ये भी पढ़ें-बढ़ता विरोध देख Whatsapp ने पेश की सफाई, यूजर्स की प्राइवसी पर कहीं बड़ी बात.

तारीख

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख- 11 जनवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख-  10 फरवरी, 2021

चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट (PST) के आधार पर किया जाएगा. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास करेगा उन्हें फिजिकल टेस्ट (PST) देना होगा. उसके बाद कैंडिडेट की शारीरिक माप-तौल परीक्षा (PMT) ली जाएगी. होगी. इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 और 28 मार्च, 2021 को रखी जाएगी.

जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://www.hssc.gov.in

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

 

ट्रेंडिंग न्यूज़