नई दिल्ली: Whatsapp की नई पॉलिसी (New Policy) को लेकर लोग लगातार इसका विरोध कर रहे हैं और इतना ही नहीं इसके खिलाफ कंफडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सरकार को चिट्टी लिख कर व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी पर रोक लगाने की मांग भी की है. दरअसल व्हाट्सऐप की नई Term And Policy पर प्राइवेसी को लेकर सवाल उठाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- WhatsApp की नई Policy उसी पर पड़ी भारी, हो सकती है कार्रवाई
इसकी नई पॉलिसी को देखते हुए यूजर्स व्हाट्सऐप को डिलीट करने की धमकी दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार Boycott व्हाट्सऐप का सिलसिला जारी है. इसी बीच छोटे व्यापारियों के अखिल भारतीय संगठन कंफडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सरकार से व्हाट्सऐप की नई Term And Policy पर रोक लगाने की मांग की है.
लगातार किया जा रहा है विरोध
इसकी नई पॉलिसी (New Policy) को देखते हुए यूजर्स इसे डिलीट करने की भी बात कर रहे हैं और सोशल मीडिया (Social Media) पर लगातार इसका Boycott किया जा रहा है. व्हाट्सऐप (WhatsApp) के खिलाफ बढ़ते विरोध को देखकर कई कंपनियां अपनी चैटिंग ऐप का जमकर प्रमोशन कर रही है और इसमें Signal, Telegram जैसे कई ऐप शामिल है.
ये भी पढ़ें- Good News: दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद और चेन्नई पहुंची Corona Vaccine, जानिए कीमत
We want to address some rumors and be 100% clear we continue to protect your private messages with end-to-end encryption. pic.twitter.com/6qDnzQ98MP
— WhatsApp (@WhatsApp) January 12, 2021
Whatsapp ने पेश की सफाई
बता दें कि भारी विरोध को देखते हुए Whatsapp ने सफाई पेश की है. व्हाट्सऐप ने ये साफ किया कि वह अपने यूजर्स और ग्रूप के इनवाइट्स की Google indexing को रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठा रहा है. इसके साथ ही कंपनी की ओर से यह सफाई दी गई है कि मार्च 2020 के बाद से व्हाट्सऐप ने सभी लिंक पेजों के लिए noindex टैग लागू कर दिया है जिसके बाद से ये पेज गूगल की इंडेक्सिंग से बाहर हैं और कंपनी ने गूगल को इन चैट को इंडेक्स नहीं करने को कहा है.
Our privacy policy update does not affect the privacy of your messages with friends or family. Learn more about how we protect your privacy as well as what we do NOT share with Facebook here: https://t.co/VzAnxFR7NQ
— WhatsApp (@WhatsApp) January 12, 2021
ये भी पढ़ें- यूजर्स कर रहे हैं WhatsApp की नई पॉलिसी का विरोध, लीक हो सकती हैं पर्सनल डिटेल्स
नई Term And Policy
व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी को अगर आप स्वीकार करते हैं तो ऐप अपनी पेरेंट कंपनी फेसबुक और फोटो शेयरींग ऐप इंस्टाग्राम के साथ यूजर्स का डेटा शेयर करेगा. बता दें कि कंपनी ने यूजर्स को इस पॉलिसी को 8 फरवरी, 2021 तक एक्सेप्ट करना होगा, ऐसा नहीं करने पर यूजर्स का अकाउंट डिलीट हो जाएगा.
टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234