नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है. भारतीय डाक विभाग ने भारी संख्या में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्तियां जारी की है.
पदों का विवरण
विभाग ने यह वेकेंसी ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर जारी की है.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कैंडिडेट के पास 10वीं की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा वह लोकल भाषा जानता हो और इसकी पढ़ाई भी 10वीं तक की हो.
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल व अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है.
तारीख
इन पदों पर आवेदन के लिए विभिन्न राज्यों में अलग-अलग है. अप्लाई करने के लिए जम्मू और कश्मीर में 5 अगस्त, राजस्थान में 21 जुलाई, मध्य प्रदेश में 7 जुलाई, उत्तराखंड में 7 जुलाई और हरियाणा में 7 जुलाई आखिरी तारीख है.
ALIMCO ने निकाली ITI पास वालों के लिए वेकेंसी.
चयनित प्रक्रिया
इस वेकेंसी में कैंडिडेट का सलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 12,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
ग्रामीण डाक सेवक के पद पर अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और ट्रांसमैन कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 100 रुपए जमा करने हैं. एससी, एसटी को कोई फीस नहीं देनी है.
जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://appost.in