नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए राज्य की बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है.
उन्होंने इस बजट में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत कुछ बदलाव किए हैं.
क्या है कन्या सुमंगला योजना
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की बेटियों की पढ़ाई के लिए उन्हें आर्थिक मदद प्रदान करती है. इस योजना के तहत बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों का ही ख्याल रखा जाता है.
इस योजना के तहत राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों की बेटियों की पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार उठाती है.
कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटी के जन्म के समय परिवार को दो हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. इसके एक साल बाद बेटी के टीकाकरण के पश्चात परिवार को एक हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है.
इसके बाद पहली कक्षा में दाखिला लेने पर दो हजार रुपये, छठी कक्षा में आने पर दो हजार रुपये तथा नौवीं कक्षा में आने पर तीन हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है.
दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पास करने पर छात्रा को पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है.
अगर इस योजना के तहत रजिस्टर्ड छात्रा दो साल के किसी डिप्लोमा कोर्स में भी दाखिला लेती है, तब भी उसे पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है.
यह भी पढ़िए: ये सरकारी पेंशन योजनाएं करेंगी आपके भविष्य की सुरक्षा, जानिए कैसे उठाएं लाभ
योजना में हुए बदलाव
राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कन्या सुमंगला योजना में कुछ बदलाव किए हैं.
वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में इस योजना के तहत रजिस्टर्ड बालिकाओं को टैबलेट उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है.
बजट में राज्य की बेटियों को टैबलेट उपलब्ध कराने के लिए 1,200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
इसके अलावा राज्य की महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए बजट में मुख्यमंत्री सक्षम सुपोषण योजना के तहत 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
किन्हें मिलेगा योजना का लाभ
कन्या सुमंगला योजना के तहत उन्हीं परिवार की बेटियों को आर्थिक मदद दी जाती है, जिनके परिवार की सालाना आय तीन लाख रुपये से कम है.
एक परिवार की सिर्फ दो बेटियों को ही इस योजना के तहत लाभ का अधिकारी माना जाएगा.
अगर किसी परिवार में किसी दंपति की पहली दो बेटियां जुड़वा हैं, तो उनकी तीसरी बेटी भी इस योजना का लाभ उठा सकती है.
यह भी पढ़िए: OPSC ने मेडिकल ऑफिसर के खाली पदों पर निकाली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.