LPG Gas Price: फिर बढ़े एलपीजी के दाम, आम-आदमी को नहीं मिली राहत

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG की कीमत में बढ़ोत्तरी की है. आने वाले दिनों में इसका असर बाजार पर भी देखने को मिल सकता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 1, 2021, 10:45 AM IST
  • कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े दाम
  • फरवरी महीने में तीन बार बढ़े रसोई गैस के दाम
LPG Gas Price: फिर बढ़े एलपीजी के दाम, आम-आदमी को नहीं मिली राहत

नई दिल्ली: महीने की हर पहली तारीख को LPG गैस की कीमतों में बदलाव होता है. एक मार्च को एलपीजी की कीमतों में बढ़त देखने को मिल

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. 

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 95 रुपये का इजाफा देखा गया है. 

क्या है नई कीमत

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 95 रुपये का इजाफा किया है. 

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर अब 1,614 रुपये हो गई है. इससे पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर 1,519 रुपये में मिल रहा था. 

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 25 रुपये की बढ़त देखने को मिली है. 

रसोई गैस की कीमत बढ़ने के बाद दिल्ली में रसोई गैस की कीमत 819 रुपये हो गई है. 

इससे पहले दिल्ली में घरेलू रसोई गैस 794 रुपये में मिल रही थी.  

यह भी पढ़िए: Bank Holiday: मार्च में 11 दिन बंद रहेंगी बैंक, जानिए किन दिनों रहेगा अवकाश

आम आदमी को कोई राहत नहीं

एक मार्च को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में होने वाले बदलाव से आम-आदमी को काफी उम्मीदें थी.

लेकिन इसके उलट एक बार फिर घरेलू रसोई गैस की कीमत में इजाफा देखा गया है. 

इससे पहले फरवरी महीने में घरेलू रसोई गैस के दाम में तीन बार बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी. 

25 फरवरी, 2021 को घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हुआ था. जिसके बाद रसोई गैस की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई थी.  

क्यों बढ़ रहे हैं सिलेंडर के दाम

केंद्र सरकार का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ने के कारण देश में एलपीजी गैस के दाम में बढ़ोत्तरी हो रही है. 

यह भी पढ़िए: School Reopen: इन राज्यों में एक मार्च से खुल रहे स्कूल, जानिए क्या हैं नई गाइडलाइंस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़