नई दिल्ली: साल 2020 के मार्च महीने में कोरोना महामारी के आगमन के बाद से ही देश के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था.
अब राज्यों में कोरोना के मामले कम होने के बाद राज्य सरकारें स्कूलों को खोल रही हैं.
स्कूलों में बच्चों के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. स्कूल आने वाले बच्चों के अभिवावकों को सहमति पत्र भरकर स्कूल में जमा करना होगा.
स्कूल खुलने पर भी जो छात्र घर पर रहकर ही पढ़ाई करना चाहते हैं, वे स्कूल से इसके लिए अनुमति प्राप्त कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश में एक मार्च से खुलेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए एक मार्च से स्कूल खोलने का आदेश जारी किया है.
ये बच्चे लगभग एक साल बाद स्कूल के माहौल प्रवेश करेंगे.
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के तहत आने वाले प्राथमिक स्कूलों में 1.5 लाख और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 1 करोड़ 83 लाख से अधिक बच्चे पढ़ते हैं.
स्कूल में बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास और लाइब्रेरी की सुविधा भी शुरू की गई है.
यह भी पढ़िए: Corona Vaccine: देश में 1 मार्च से बुजुर्गों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
हरियाणा में एक मार्च से शुरू होगी पढ़ाई
हरियाणा राज्य में एक मार्च से पहली एवं दूसरी कक्षा के बच्चों की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. इससे पहले राज्य में बुधवार को ही तीसरी एवं पांचवीं कक्षा में पढ़ाई शुरू हो चुकी है.
राज्य में स्कूल खुलने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा.
छात्रों को स्कूल भेजने के लिए अभिवावकों को एक सहमति पत्र स्कूल में जमा करना होगा.
अगर कोई छात्र ऑनलाइन क्लास जारी रखना चाहता है, तो वह स्कूल से इसके लिए अनुमति प्राप्त कर सकता है.
झारखंड में शुरू होंगी 8वीं की कक्षाएं
झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने एक मार्च से राज्य में 8वीं और उससे ऊपर की सभी कक्षाएं खोलने का ऐलान किया है.
विभाग के निर्देशानुसार, स्कूल खुलने के तीन हफ्ते बाद तक किसी भी प्रकार का असेसमेंट टेस्ट नहीं लिया जाएगा.
स्कूलों में बच्चों को पढ़ाते समय कोविड गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
क्या होगी नई गाइडलाइंस
केंद्र सरकार ने सभी स्कूलों को खोलने के कोरोना गाइडलाइंस जारी की हैं.
स्कूल प्रशासन को सभी बच्चों के तापमान का रिकॉर्ड रखना होगा.
अगर कोई भी छात्र स्कूल में कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो स्कूल को दस दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़िए: दिल्ली में तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों को नहीं देनी होंगी परीक्षाएं, अभिवावकों ने जताई नाराजगी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.