NHM ने जारी की भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) ने विभिन्न पदों पर वेकेंसी जारी की है. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए यह एक बड़ा मौका है. जॉब से जुड़ी पूरी खबर के लिए नीचे पढ़ें.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 14, 2020, 06:40 PM IST
    • आवेदन करने की पहली तारीख - 13 July 2020
    • एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख- 27 July 2020
NHM ने जारी की भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

नई दिल्ली: नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां जारी की है. अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता रखते हैं और इच्छुक हैं तो जरूर आवेदन करें. आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 जुलाई 2020 निर्धारित की गई है.

पदों का विवरण
विभाग ने विभिन्न पदों पर वेकेंसी जारी की है जो इस प्रकार है
स्टेट कंसलटेंट - 1 Post
कंसलटेंट HR - 1 Post
कंसलटेंट HR टेक्निकल - 1 Post
कंसलटेंट Mobile Health Services - 1 Post

UPSC के तहत निकली विभिन्न पदों पर वेकेंसी.

शैक्षणिक योग्यता

अलग-अलग पदों के लिए योग्यता अलग-अलग मांगी गई है.
स्टेट कंसलटेंट - BDS/BUHS/BAMS में मेडिक ग्रेजुएट.
कंसलटेंट HR - किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से MBA HR.
कंसलटेंट HR टेक्निकल - किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.Tech./BE/BCS के साथ MBA.
कंसलटेंट Mobile Health Services - Health Management या Health Administration में PG Degree या Diploma.

आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल व अधिकतम आयु 45 साल निर्धारित की गई है.

सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह सैलेरी के रूप में 45000/ रुपये भुगतान किए जाएंगे.

जरूरी तारीख
ऑनलाइन आवेदन करने की पहली तारीख - 13 July 2020 
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख- 27 July 2020

जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://sams.co.in

ट्रेंडिंग न्यूज़