नई दिल्ली: किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 फरवरी से 3 फरवरी, 2021 के बीच किसानों की समस्या सुलझाने के लिए समाधान दिवस का आयोजन किया. केंद्र एवं राज्य सरकारें देश के हर किसान को PM Kisan Yojana से जोड़ने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है. बहुत से किसानों को आवेदन में हुई कुछ त्रुटियों के कारण इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. आवेदक कुछ सामान्य उपायों को अपनाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
समाधान दिवस का आयोजन
PM Kisan Yojana का लाभ उठाने के लिए किसानों को इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होता है. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसान के पास आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या और एक्टिव मोबाइल नंबर होना जरूरी है. कई किसान ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस योजना के लिए जरूरी सभी दस्तावेजों को जमा कर दिया है. इसके बावजूद भी उन्हें PM Kisan Yojana का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
इस तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 1 से 3 फरवरी, 2021 के बीच 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि- समाधान दिवस' का आयोजन किया. इस दौरान किसानों की PM Kisan Yojana से जुड़ी सभी समस्याओं को हल करने का प्रयास किया गया.
यह भी पढ़िए: Weather Update: मौसम का मिजाज बदला, पहाड़ों पर गिरी बर्फ, दिल्ली में बारिश
क्यों अटकी हुई हैं किस्तें
PM Kisan Yojana के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर जैसे जरूरी दस्तावेज संलग्न करने पड़ते हैं. कई बार यह देखने में आया है कि लोग रजिस्ट्रेशन करते समय अपना आधार कार्ड नंबर अथवा बैंक अकाउंट नंबर भरने में गलती कर देते हैं और इसी कारण उनकी किस्त नियमित रूप से उनके खाते में क्रेडिट नहीं होती है.
क्या है समाधान
यदि आपकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि अटकी हुई है, तो आप pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपनी किस्त का Status चेक कर सकते हैं. अगर आपकी समस्या इस तरह भी हल न हो सके, तो आप अपने क्षेत्र के राजस्व अधिकारी के पास भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अतिरिक्त आप 'कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय' द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर के साथ ही आप अपनी शिकायत ई-मेल के जरिए भी मंत्रालय के पास दर्ज करा सकते हैं.
PM Kisan Helpline No.: 18001155266
PM Kisan Helpline No.:155261
PM Kisan Helpline Landline No.: 011-23381092, 23382401
PM Kisan Helpline No.: 011-24300606
PM Kisan Helpline No.: 0120-6025109
E-mail ID: pmkisan-ict@gov.in
यह भी पढ़िए: Valentine Special: अपने प्यार को कराएं मुगल गार्डन का दीदार, 6 फरवरी से होगा Open
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.