इस महीने सैमसंग लॉन्च कर सकता है गैलेक्सी ए सीरीज, आईफोन एसई को देगा टक्कर

सैमसंग इस महीने के अंत में एप्पल के नए आईफोन एसई की 8 मार्च की रिलीज के जवाब में अपने प्रवेश स्तर का गैलेक्सी स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. गैलेक्सी ए 73, ए 53, ए33 और ए23 में आने का अनुमान है. 

Edited by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 7, 2022, 06:28 PM IST
  • आईफोन एसई को चुनौती देगी सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज
  • मार्च 2021 में पेश किए थे गैलेक्सी ए72 और ए52 मॉडल
इस महीने सैमसंग लॉन्च कर सकता है गैलेक्सी ए सीरीज, आईफोन एसई को देगा टक्कर

नई दिल्लीः सैमसंग इस महीने के अंत में एप्पल के नए आईफोन एसई की 8 मार्च की रिलीज के जवाब में अपने प्रवेश स्तर का गैलेक्सी स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. उद्योग के सूत्रों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है. योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग की मिड-लो टियर गैलेक्सी ए सीरीज के विभिन्न नए मॉडल- ए 73, ए 53, ए33 और ए23 में आने का अनुमान है. 

कंपनी ने कहा कि एक प्रोडक्ट लाइन 'अत्याधुनिक नवाचारों, सेवाओं और सुविधाओं को सुलभ मूल्य पर' प्रदान करेगी. वर्तमान आईफोन एसई (दूसरी पीढ़ी) की कीमत 399 डॉलर से शुरू होती है, जिसमें 4.7-इंच का डिस्प्ले और आईफोन 11 सीरीज में प्रयुक्त एप्पल की ए13 चिप है.

स्मार्टफोन में ये हो सकते हैं फीचर
गैलेक्सी ए73, जो ए सीरीज में सबसे हाई-एंड होगा, उसकी क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 750 जी, 6.7 इंच की स्क्रीन और सुपर एमोएलईडी डिस्प्ले के साथ आने की व्यापक रूप से उम्मीद है.

मार्च 2021 में पेश किए थे गैलेक्सी ए72 और ए52 मॉडल
दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने पिछले साल मार्च में अपने गैलेक्सी ऑसम अनपैक्ड ऑनलाइन इवेंट में गैलेक्सी ए72 और ए52 मॉडल पेश किए थे. यह पहली बार था जब सैमसंग ने गैलेक्सी ए प्रोडक्ट्स के लिए बड़े पैमाने पर इंट्रोडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया था.

मिड और लो-एंड हैंडसेट बाजार में चीनी प्रतिद्वंद्वियों की बढ़ती चुनौतियों से निपटने के लिए डिजाइन की गई ए सीरीज, कीमत के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय साबित हुई.

ए12 ने सैमसंग को दिलाई थी बादशाहत
उद्योग ट्रैकर ओमडिया के अनुसार, दिसंबर 2020 में जारी किया गया ए12 स्मार्टफोन, पिछले साल दुनिया का सबसे ज्यादा शिप किया जाने वाला स्मार्टफोन था, जिसने वैश्विक स्तर पर कुल 51.8 मिलियन यूनिट की रिकॉर्डिंग की, जिससे सैमसंग को मोबाइल फोन बाजार में नंबर 1 स्थान हासिल करने में मदद मिली.

ओमडिया के अनुसार, फोन एक साल में 50 मिलियन से अधिक होने वाला टेक दिग्गज का पहला मॉडल भी था.

यह भी पढ़िएः Parle-G Biscuit Price: महंगा हो सकता है आपका पसंदीदा पार्ले-जी बिस्किट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़